कोलकाता. राज्य में 26 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग ने हर जिले के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है. दूसरे चरण में बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट पर वोटिंग है. दूसरे चरण के मतदान के दौरान आयोग बंगाल में कुल 299 कंपनी फोर्स तैनात करने जा रहा है. दक्षिण दिनाजपुर जिले में 73 कंपनी सीएपीएफऔर 73 क्विक रिस्पांस टीम तैनात की जा रही है. वहीं, दार्जिलिंग में कुल 51 कंपनी सीएपीएफ और 50 क्विक रिस्पांस टीम तैनात की जा रही है. कलिम्पोंग में 16 कंपनियां और 15 क्यूआरटी व सिलीगुड़ी इलाके में 21 कंपनी फोर्स और 21 क्यूआरटी की तैनाती की जा रही है. उत्तर दिनाजपुर जिले में कुल 111 कंपनी बलों की तैनाती की जा रही है. इनमें 51 कंपनी फोर्स को इस्लामपुर में और 60 कंपनी फोर्स को रायगंज में रखा जा रहा है. इसके अलावा इस्लामपुर के लिए 51 क्यूआरटी और रायगंज में 60 क्यूआरटी रखे जा रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
दूसरे चरण में तैनात रहेंगी सीएपीएफ की 299 कंपनियां

राज्य में 26 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग ने हर जिले के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए