24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप

Watch Video : दिल्ली पुलिस ने बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हमले संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे को नकार दिया. ममता बनर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर हमला किया था. देखें आखिर क्या है ऐसा वीडियो में.

Watch Video : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर तंज कसा. इसके बाद दिल्ली पुलिस का रिएक्शन सामने आया है. पुलिस ने बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हमले संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दावे को नकार दिया है. पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए उस वीडियो को ‘‘मनगढ़ंत’’ और ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया जिसमें आरोप लगाया गया है कि देश की राजधानी में एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे पर उनकी बोली के कारण हमला किया गया.

ममता बनर्जी वीडियो शेयर करते हुए क्या कहा

एक्स पर सीएम ममता बनर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा– बहुत ही घिनौना!! भयानक!! देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने मालदा के चांचल से आए प्रवासी परिवार के एक बच्चे और उसकी मां को बेरहमी से पीटा. देखिए कैसे इस देश में बीजेपी द्वारा फैलाए गए भाषाई आतंक के दौर में एक मासूम बच्चे तक को हिंसा की क्रूरता से नहीं बख्शा गया! आखिर ये लोग हमारे देश को कहां ले जा रहे हैं?

दिल्ली पुलिस ने वीडियो पर तत्काल संज्ञान लिया

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि महिला और उसके बच्चे के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की. धानिया ने कहा, ‘‘महिला की पहचान संजानु परवीन के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान उसने आरोप लगाया कि 26 जुलाई की रात को सादे कपड़ों में चार लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे और उसके बच्चे को एक सुनसान जगह पर ले गए और 25,000 रुपये की मांग की. उसने दावा किया कि उसने भुगतान कर दिया है.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel