26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिगेड रैली को लेकर माकपा के जनसंपर्क अभियान में शामिल समर्थकों का तृणमूल के खिलाफ फूटा गुस्सा

अभियान के दूसरे दिन कांकसा ग्राम पंचायत इलाके के पानागढ़ बाजार के विभिन्न इलाकों में सीपीएम द्वारा अभियान जारी है. मंगलवार को पानागढ़ कैनल बस्ती इलाके में सीपीएम के इस अभियान का नेतृत्व सीपीएम के केंद्रीय कमेटी के सदस्य आभास राय चौधरी ने किया.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीपीएम (CPIM) के युवा संगठन डीवाईएफआई द्वारा इंसाफ यात्रा समूचे पश्चिम बंगाल में जारी है. आगामी सात जनवरी 24 को कोलकाता में युवा संगठन का ब्रिगेड जनसभा है. इस जनसभा के माध्यम से सीपीएम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायेगी. लेकिन इस ब्रिगेड सभा को सफल बनाने के लिए एक ओर जहां इंसाफ यात्रा जारी है वही सीपीएम के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दूसरे दिन कांकसा ग्राम पंचायत इलाके के पानागढ़ बाजार के विभिन्न इलाकों में सीपीएम द्वारा अभियान जारी है. मंगलवार को पानागढ़ कैनल बस्ती इलाके में सीपीएम के इस अभियान का नेतृत्व सीपीएम के केंद्रीय कमेटी के सदस्य आभास राय चौधरी ने किया.

स्थानीय तथा जिला सीपीएम पार्टी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य वीरेश मंडल, अब्दुल रहीम, ओम प्रकाश अग्रवाल, हरजीत सिंह निक्की, फिरोज मल्लिक नेता गण मौजूद थे. जनसंपर्क अभियान के तहत कैनल पाड़ा के लोगों की अवस्था देख जहां सीपीएम के नेता चिंतित हो गए, वहीं ड्रेन का पानी लोगों के घर के सामने बहता देख और उस गंदे पानी से होकर लोगों को गुजर कर अपने घरों में जाते देखा गया. इस घटना को लेकर पीड़ित स्थानीय लोगों ने शासक दल पर घोर नाराजगी जताई. स्थानीय लोगों ने सीपीएम के नेताओं के समक्ष इस समस्या को उठाया. वही मौजूदा सरकार और पंचायत के साथ इलाके के जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश जताया.

Also Read: WB : पीएम मोदी से 10 सांसदों के साथ मिलेंगी ममता बनर्जी ,आज I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में होंगी शामिल

लोगों की यह दशा देख सीपीएम के नेताओं ने भी घोर निन्दा की. मौके पर मौजूद सीपीएम के नेताओं ने कहा की सरकार को आम जनता की परेशानी से कुछ लेना देना नही है. सरकार उत्सव और मेला के पीछे ही करोड़ों खर्च कर उड़ा रही है. लेकिन लोगों की मूलभूत समस्या और उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकार का भ्रष्टचार लोगों के सामने है. सीपीएम के नेताओं ने कहा की आम लोगों की मूलभूत समस्या, मूलभूत मांग, रोजगार ,किसानों की मांग, श्रम जीवी लोगों की मांग, अस्थाई कर्मचारियों की मांग, एक सौ दिन काम चालू करने की मांग समेत अन्य लोगों की मांगों को लेकर ब्रिगेड ने आवाज उठाया जाएगा. इस ब्रिगेड में आम लोगों के शामिल होने और अपनी मांगों को उठाने का भी आह्वान किया गया है. 

Also Read: PHOTOS: दिल्ली में ममता दीदी का दिखा अलग अंदाज, तस्वीरों में देखें टीएमसी सुप्रीमो की मुलाकातों का सिलसिला

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel