22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anubrata Mondal News: अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी से सकते में बीरभूम के TMC नेता, बंद हैं दिग्गजों के फोन

Anubrata Mondal News: शुक्रवार सुबह तृणमूल नेताओं ने चुप्पी तोड़ी. कुछ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उंगली उठायी. कहा कि बीजेपी की साजिश के चलते तृणमूल के हरदिल अजीज जिलाध्यक्ष गिरफ्तार हुए हैं.

Anubrata Mondal News: मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से जिले के तृणमूल नेता, कार्यकर्ता और समर्थक सकते में हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई के बाद से जिले के ज्यादातर तृणमूल नेताओं के फोन बंद आ रहे हैं. अगर किसी का फोन ऑन है, तो वह रिसीव नहीं कर रहे.

तृणमूल खेमे में छायी उदासी

बीरभूम के दबंग तृणमूल नेता अणुव्रत उर्फ केस्टो की गिरफ्तारी के बाद बीरभूम में घास-फूल शिविर में उदासी छा गयी है. शुक्रवार सुबह तृणमूल नेताओं ने चुप्पी तोड़ी. कुछ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उंगली उठायी. कहा कि बीजेपी की साजिश के चलते तृणमूल के हरदिल अजीज जिलाध्यक्ष गिरफ्तार हुए हैं.

Also Read: West Bengal: TMC नेता अनुव्रत मंडल को 10 दिनों की सीबीआई रिमांड, मवेशी तस्करी मामले में हुई गिरफ्तारी
अगली बारी किसकी?

इस बीच, अणुव्रत (केस्टो ) की गिरफ्तारी के बाद एक नया डर पैदा हो गया है. अगली बारी किसकी? बोलपुर क्षेत्र में रक्षा बंधन का पर्व भी तृणमूल कांग्रेस ने नहीं मनाया. हालांकि, गुरुवार सुबह बोलपुर में कहीं-कहीं तृणमूल के स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं ने रक्षा बंधन का पर्व शुरू ही किया था कि अणुव्रत की गिरफ्तारी की खबर आ गयी. सब ठंडा पड़ गया.

अणुव्रत की गिरफ्तारी के बाद थम गया मेला

सिउरी म्युनिसिपल हॉल के सामने मेला थम गया. विधायक और जिला परिषद के अध्यक्ष विकास रॉय चौधरी पास के जिला तृणमूल भवन में लौट आये. नगर अध्यक्ष मोहम्मद सफी, जिलाध्यक्ष राधावल्लभ चटर्जी पार्टी कार्यालय पहुंचे. कुछ देर बाद विकास सिउड़ी से बोलपुर लौट गये.

प्रखंड कार्यालय से लौट गये नेता

रामपुरहाट प्रखंड उत्सव में सुबह से पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष आशीष बंद्योपाध्याय मौजूद रहे. उनके साथ मेयर सौमेन भकत भी थे. वहां से उन्हें रामपुरहाट के पांच माथा मोड़ आना था. दोनों प्रखंड कार्यालय से लौट गये. दिन भर बार-बार फोन करने पर भी आशीष बनर्जी उपलब्ध नहीं थे.

Also Read: Special Report: 7 साल में 18 BJP कार्यकर्ता की हत्या, अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी पर आयी ये प्रतिक्रिया
मंत्री बोले- मैं मेदिनीपुर में हूं

मंत्री और बोलपुर के विधायक चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा, ‘इस समय मैं जिला के बाहर एक सरकारी कार्यक्रम में मेदिनीपुर में हूं. बोलपुर में हर कोई सोच रहा है, मैं उनके साथ जिले में वापस आऊंगा.’ लाभपुर के विधायक और जिला परिषद के संरक्षक अभिजीत सिंह ने कहा, ‘पार्टी अब संकट से गुजर रही है. मैं लाभपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठा हूं, क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा कर रहे हैं.’

तृणमूल नेताओं ने बंद कमरे में की बैठक

अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद जिले के कुछ नेताओं ने जिला पार्टी कार्यालय में बंद कमरे में बैठक की. तय हुआ कि बीजेपी की इस साजिश के खिलाफ जवाबी अभियान चलाया जाये. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मलय मुखोपाध्याय ने कहा कि कानून से कानूनी लड़ाई होगी.

दो वकील के साथ आसनसोल गये मलय

केस्टो दा की गिरफ्तारी के तुरंत बाद दुबराजपुर के दो वकील मलय बाबू के साथ आसनसोल के लिए रवाना हो गये थे. जिला परिषद के सह-संरक्षक धीरेंद्र बंद्योपाध्याय ने कहा कि जब लोग खतरे में पड़ते थे, तो केस्टो दा खड़े होने वाले पहले व्यक्ति रहते थे. वह आज मुसीबत में हैं.

Also Read: Anubrat Mondal News: आखिरकार सीबीआई ने अणुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार, डेढ़ घंटे हुई पूछताछ
अभिजीत रॉय ने कहा- सोच-समझकर काम करें पार्टी कार्यकर्ता

मयूरेश्वर के विधायक अभिजीत रॉय ने कहा कि इच्छा नहीं थी. पार्टी के कार्यक्रम के अनुरूप राखी बंधन करना पड़ा. तबीयत ठीक नहीं. मैंने कार्यकर्ताओं को कूल रहने के लिए कहा है. सोच-समझकर काम करने को कहा है.

केंद्र के षड्यंत्र के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे काजी फजरुद्दीन

जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष काजी फजरुद्दीन और इंट्टू (INTTU) के जिलाध्यक्ष त्रिदिव भट्टाचार्य ने कहा कि वे आज कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के षड्यंत्र के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. अणुव्रत मंडल और सिउड़ी 2 के अध्यक्ष नुरूल इस्लाम ने एक साथ राजनीति शुरू की थी. इस प्रखंड में नेता की गिरफ्तारी के बाद भी आज महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.

बीरभूम में बजेगा अणुव्रत मंडल के नाम का डंका- नुरूल

नुरूल ने कहा, अणुव्रत और मैं अनुभवी राजनेता हैं. वाम मोर्चा के दौर में मुझ पर ऐसे झूठे मामलों का बोझ डाला गया था. अणुव्रत को गिरफ्तार कर बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है. लेकिन, गांव में उनके संगठन के लोग नहीं हैं. बीरभूम जिला में अणुव्रत मंडल के नाम का ही डंका बजेगा. सीबीआई उन्हें ज्यादा समय बंद नहीं रख सकती.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel