22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में वीडियोकॉल रिसीव करते ही बुरी तरह फंसा शख्स, सीबीआई अफसर बन साइबर ठगों ने वसूल लिए 36 लाख रुपये

पश्चिम बंगाल में वीडियोकॉल रिसीव करते ही एक शख्स बुरी तरह फंस गया. सीबीआई अफसर बनकर साइबर ठगों ने उससे 36 लाख रुपये वसूल लिए. पुलिस ने कार्रवाई कर साइबर ठग को अरेस्ट कर लिया है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता: पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से समाज में जागरूकता फैलाने के बावजूद जरा सी लापरवाही के कारण एक व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार बन गया. शातिर जालसाजों के झांसे में फंसकर उसने 36 लाख रुपये गंवा दिये. इस घटना के बाद पीड़ित की तरफ से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर हरियाणा से गिरोह के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम जाहिद अहमद (37 वर्ष) बताया गया है. आरोपी हरियाणा के मेवात जिले के अंतर्गत फिरोजपुर थानाक्षेत्र में स्थित झिरका गांव का निवासी बताया गया है. उसे स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

अचानक आया वीडियोकॉल, रिसीव करते ही बुरी तरह फंसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि गत वर्ष 20 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था. उसने अनजाने में बिना कुछ सोचे फोन रिसीव किया. पीड़ित ने बताया कि फोन रिसीव करते ही वह हैरान रह गया. एक युवती अश्लील स्थिति में स्क्रीन पर थी. जबतक वह कुछ समझ पाता और फोन कट करता, तबतक फोन करनेवाले शातिर आरोपी ने उसके चेहरे की रिकॉर्डिंग कर ली. तुरंत उसने फोन काट दिया और कुछ समय तक मोबाइल बंद कर रख दिया.

सीबीआई अधिकारी के नाम से उसके मोबाइल में आने लगा अनजान फोन
पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही उसने फोन दोबारा शुरू किया, तुरंत उसके मोबाइल पर उसका चेहरा लगा हुआ कुछ अश्लील तस्वीर एवं वीडियो उसे भेजा गया. इसके बाद उसे इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में अपलोड करने के साथ उसके परिचितों को वह वीडियो और तस्वीर भेज दी जायेगी. इससे समाज में उसकी छवि बदनाम हो जायेगी. इसके अलावा उसके फोन में कभी मुंबई पुलिस के नाम से तो कभी सीबीआई के नाम पर अनजान लोगों का फोन आने लगा. फोन पर उसे कहा गया कि एक युवती के साथ अश्लील वीडियो कॉल करने के आरोप में उसके खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज करायी है. कभी भी उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. अगर गिरफ्तारी से बचना है तो उसे इसके लिए मोटी रकम देनी होगी. अन्यथा, उसे गिरफ्तार करने के साथ

किस्तों में शातिर साइबर ठगों ने वसूल लिये 36 लाख रुपये
पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह इस कदर डर गया था कि क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसके कारण फोन करनेवालों ने जैसा कहा, उसने वैसा ही कर दिया. दिये गये बैंक अकाउंट नंबर पर किस्तों में कुल 36 लाख रुपये दे दिया. जिसके बाद उससे और भी रुपये मांगा जाने लगा, तब जाकर हतास होकर उसने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर हरियाणा से प्रमुख आरोपी जाहिद अहमद को काफी कोशिश के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. उसके कब्जे से कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों के अलावा सीबीआइ एवं इडी अधिकारियों के नाम पर फर्जी कागजात बरामद किया गया है. उसके साथ इस गिरोह में और कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगा रही है.

ALSO READ: Cyber Crime के मामले में भारत दुनियाभर में 10वें नंबर पर, जानिए टॉप पर कौन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel