23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलपाईगुड़ी : मोहितनगर व रानीनगर स्टेशन का डीआरएम ने लिया जायजा

जलपाईगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी शहर के उपनगरीय मोहितनगर और रानीनगर स्टेशन का जायजा लिया. डीआरएम चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि रानीनगर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिये आयरनमुक्त पेयजल के लिये प्लांट (संयंत्र) लगाया जायेगा. जहां जहां रेलवे ओवरब्रिज नहीं है वहां बनाने के […]

जलपाईगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी शहर के उपनगरीय मोहितनगर और रानीनगर स्टेशन का जायजा लिया.
डीआरएम चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि रानीनगर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिये आयरनमुक्त पेयजल के लिये प्लांट (संयंत्र) लगाया जायेगा. जहां जहां रेलवे ओवरब्रिज नहीं है वहां बनाने के लिये उन्होंने जमीन का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पेयजल के लिये रिजरवॉयर बनाया जायेगा. डीआरएम मोहितनगर स्टेशन से ट्रॉली से वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ रानीनगर स्टेशन पहुंचे.
डीआरएम ने बताया कि रानीनगर और मोहितनगर के सामने उद्योग विकास केंद्र है. इसलिये इस क्षेत्र में औद्योगीकरण के प्रसार के लिये दोनों स्टेशनों में बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. मोहितनगर स्टेशन में प्लेटफॉर्म, रेलवे लाइन, पेयजल, कमरों के विस्तार जैसी सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी.
रेलवे के दायरे में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्लोज सर्किट कैमरे लगाये जायेंगे. वाईफाई सेवा चालू की जायेगी. ट्रेनों से हाथियों की मृत्यु की घटनाओं के बारे में प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी तक कटिहार डिवीजन में ट्रेन के धक्के से हाथियों की मृत्यु की घटना नहीं घटी है. बहुत दिनों पहले नक्सलबाड़ी में घटी घटना के बाद से अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel