23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी में कोरोना के 2 नये मामले, जिला प्रशासन ने सेनिटाइज कर इलाके को किया सील

सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के दो नये मामले सामने आये हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत दांगीपाड़ा तथा 27 नंबर वार्ड के तहत बाबूपाड़ा क्षेत्र से दो कोरोना संक्रमित हैं. संक्रमण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार दोपहर ही माटीगाड़ा के हिमांचल विहार स्थिति कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के दो नये मामले सामने आये हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत दांगीपाड़ा तथा 27 नंबर वार्ड के तहत बाबूपाड़ा क्षेत्र से दो कोरोना संक्रमित हैं. संक्रमण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार दोपहर ही माटीगाड़ा के हिमांचल विहार स्थिति कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. इसके साथ ही दोनों संक्रमितों के परिजनों को भी कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया. इलाके को सेनिटाइज करते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए दार्जिलिंग जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

Also Read: बांग्लादेश से 169 भारतीयों को लेकर कोलकाता पहुंचा विशेष विमान, क्वारेंटाइन में भेजे गये सभी यात्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबूपाड़ा क्षेत्र से मिला एक कोरोना संक्रमित पेशे से बीमाकर्मी बताया गया है, जबकि दांगीपाड़ा से मिला दूसरा कोराना संक्रमित फल बेचता है. जानकारी मिली है कि बीमाकर्मी हाल ही में कोलकाता से लौटा था. वह अकेले ही बाबूपाड़ा इलाके में किराये के मकान में रहता है. स्वास्थ्यकर्मियों की सलाह पर उसे घर में ही कोरेंटिन कर दिया गया था, जबकि दूसरे संक्रमित फल विक्रेता का ट्रैवल हिस्ट्री बिहार से जुड़ा है. ये भी पता चला है कि 12 मई को दोनों के खून एवं स्वाब के नमूने को जांच के लिए एनबीमएसीएच के वीआरडी लैब में भेजा गया था. सोमवार दोपहर को दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

खबर मिलते ही दार्जिलिंग जिला प्रशासन के अधिकारी, एसडीओ, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. इलाके में संक्रमण न फैले इसको देखते हुए 27 नंबर वार्ड के बाबूपाड़ा तथा 6 नंबर वार्ड के दांगीपाड़ा इलाके को बांस से घेर कर बैरिकेटिंग की गयी है. स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी लगातार पूरे इलाके तथा संक्रमित के घरों को बार-बार सैनिटाइज भी कर रही है. पता चला है कि फल विक्रेता के परिवार के पांच सदस्यों को दार्जिलिंग जिले के कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया. जिला प्रशासन सूत्रों ने ये भी बताया कि इन दोनों संक्रमितों के संपर्क में जितने भी लोग आये थे, उनके नामों का एक लिस्ट भी तैयार किया जा रहा है. फिलहाल माटीगाड़ा के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गयी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के और करीब पहुंचा Amphan Cylone, प्रशासन अलर्ट पर

इस संबंध में दार्जिलिंग जिला के सीएमओएच डॉ प्रलय आचार्य ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 मई को उनके खून एवं स्वाब को जांच के लिए भेजा गया था. सोमवार को उन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उन्होंने बताया कि दोनों को माटीगाड़ा के कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार हालात पर नजर बनाये हुए है.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर में ही उत्तर बंगाल में कालिम्पोंग से कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. बाद में 41 नंबर वार्ड के ज्योतिनगर इलाके में चार कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद पत्ती कॉलोनी इलाके में एक रेलकर्मी तथा उत्तर बंगाल मेडिकल संलग्न इलाके में रहनेवाली नर्स, उसके पति, सास व उसकी डेढ़ वर्षीया बच्ची में भी कोरोना का संक्रमण मिला था. हालांकि, कालिम्पोंग की महिला तथा रेल कर्मी की मौत के बाद शेष सभी लोग स्वस्थ्य होकर अपने- अपने घर लौट गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel