28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News : दपूरे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए ट्रेन सेवाएं विनियमित, कई ट्रेनें रद्द

Train News : आद्रा मंडल में विकास कार्य किया जाना है जिसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Train News : दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के आद्रा मंडल के जयचंडी पहाड़ – गर्दुबेश्वर/शांका खंड के समपार गेट नंबर एसजे/4 के स्थान पर सामान्य ऊंचाई के सबवे(एनएचएस) के निर्माण के लिए गुरुवार 21 नवंबर को 08:15 घंटे का ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक फेज-II के वास्ते जयचंडी पहाड़-गर्दुबेश्वर/शांका खंड के जयचंडी पहाड़-गर्दुबेश्वर अप एवं डाउन लाइन खंड में और रविवार 24 नवंबर को ब्रिज नंबर-399 के नवीनीकरण के लिए टामना-कांटाडीह-उर्मा खंड में 06:45 घंटे का ट्रैफिक-सह- पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस पर उक्त जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

कई ट्रेनें रद्द

  • 24 नवंबर को 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस
  • 23 व 24 नवंबर को 18183 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस और 24 व 25 नवंबर को 18184 टाटानगर – बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 08647/08648 आद्रा-बाराभूम-आद्रा मेमू एक्सप्रेस
  • 24 नवंबर को 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 03597/03598 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल/आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर
  • 24 नवंबर को 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर आद्रा तक ही चलेगी. उस दौरान यह ट्रेन सेवा आद्रा-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 24 नवंबर को 08651 बाराभूम- आसनसोल मेमू पैसेंजर आद्रा तक ही चलेगी. उस दौरान यह ट्रेन सेवा आद्रा-बराभूम के बीच रद्द रहेगी.
  • 24 नवंबर को 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा तक ही चलेगी. यह ट्रेन सेवा आद्रा-टाटानगर-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel