30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में 117 वर्ष पुराना जिला पंचायत भवन गिरेगा, 1906 में बनाया गया था यह कार्यालय, जानें पूरा मामला

गोरखपुर में 117 वर्ष पुराना भवन को गिराकर इसकी जगह कांप्लेक्स का निर्माण किया जाना है. इसके एक हिस्से में जिला पंचायत कार्यालय, अध्यक्ष कार्यालय, सभा कक्ष और मीटिंग हॉल का निर्माण होगा.

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर के टाउन हॉल के पास स्थित जिला पंचायत का 117 वर्ष पुराना भवन गिराया जाएगा. यह जिला पंचायत कार्यालय 1906 में बनाया गया था. इसका क्षेत्रफल लगभग एक एकड़ से ज्यादा है. वहीं कुछ भवन की छत से पानी टपकने लगा था. जिसको सही कर उस पर टाइप लगाया गया था. इस भवन को गिराकर इसकी जगह कांप्लेक्स का निर्माण किया जाना है. इसके एक हिस्से में जिला पंचायत कार्यालय, अध्यक्ष कार्यालय, सभा कक्ष और मीटिंग हॉल का निर्माण होगा. जिला पंचायत कार्यालय के लिए जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जिला पंचायत कार्यालय के पिछले हिस्से की दूसरी मंजिल पर लोहे की चादर पर भवन के निर्माण की तिथि अंकित है.

जिला पंचायत परिसर में जगह की कोई कमी नहीं

जिला पंचायत परिसर में जगह की कोई कमी नहीं है. जिला पंचायत के अधिकारियों ने जर्जर भवन गिरा कर नया भवन बनाने के लिए काफी समय पहले से ही प्रस्ताव तैयार किया था. पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भी नए भवन के निर्माण का अध्यक्ष से अनुरोध किया है. जिला पंचायत के 68 वार्ड है इन वार्डो में जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होता है. जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान में साधना सिंह है. वर्ष 2021 में जिला पंचायत का चुनाव हुआ था.

Also Read: Yogi Adityanath: करप्‍शन पर चला योगी सरकार का हंटर, भ्रष्टाचार के आरोप में कई जिलों के खनन अधिकारी सस्पेंड
जानें महत्वपूर्ण बातें

  • जिले की सभी पंचायतों के बजट की जांच कर अनुमोदन करना.

  • पंचायत की योजनाओं का समन्वय स्थापित करना.

  • जिले की सभी ग्राम पंचायतों को विकसित और मजबूत करना.

  • पंचायतों के कार्यों का सामान्य निरीक्षण.

  • विविध विषयों में सलाह देना.

  • अंतर खंडीय विकास कार्यों में समन्वय स्थापित करना.

  • ग्राम और जनपद पंचायतों को आसान शर्तों पर बोरिंग मशीन बुलडोजर आदि प्रदान करने की व्यवस्था करना.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel