25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi: बाबा विश्वनाथ की नगरी में 4 साल से थाने में कैद हैं 126 शिवलिंग, मुक्ति का कर रहे हैं इंतजार

Varanasi News: यह शिवलिंग काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर चल रहे काम के बीच लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर कॉलोनी में मलबे में मिला था. यहां दर्जनों शिवलिंग, अरघा, नंदी मिलने से हड़कंप मच गया था.

Varanasi News: सावन के पवित्र महीने में काशी के कण कण में भगवान शिव की पुजा होती हैं. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि काशी ही एकमात्र ऐसी नगरी है जहाँ के कण कण में शिव विराजमान है. मगर इसी काशी नगरी में एक ऐसी जगह भी है जहाँ 126 शिवलिंग आज भी अपनी रिहाई का मार्ग देख रहे हैं. ये बात सुनने में कुछ अजीब लग रही मगर सच यही है. वाराणसी के लंका थाने के अंतर्गत रोहित नगर कॉलोनी में मिले ये 126 शिवलिंग थाने में कैद होकर अपनी मुक्ति का मार्ग तलाश रहे हैं. 2018 वर्ष से ये 126 शिवलिंग यहां पर रखे हुए हैं. इनकी पूजा के लिए शंकराचार्य ने एक पण्डित रखकर सुबह- शाम आरती का प्रबंध करवाया है.

इन 126 शिवलिंग को लेकर क़ई धार्मिक संस्थाओं समेत राजनीतिक दलों के लोगों ने विरोध किया, मगर अभी यह लंका थाने की कस्टडी में ही रखी हुई हैं. यह शिवलिंग काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर चल रहे काम के बीच लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर कॉलोनी में मलबे में मिला था. यहां दर्जनों शिवलिंग, अरघा, नंदी मिलने से हड़कंप मच गया था. मौके पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को थाने लेकर आई थी. तब से लेकर अबतक यह शिवलिंग पिछले 3 साल से ज्यादा समय से यही पड़े रखे हुए है.

Also Read: Agra News: आखिर जिंदगी की जंग हार गई 10 साल की गुंजन, आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुई थी बच्ची

स्वामीअविमुक्तेश्वरानंद इसके पूजन आरती के लिए एक बटुक को नियुक्त किया है. जो रोज सुबह शाम लंका थाने जा कर पूजन करता है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और अजय राय ने कॉरिडोर निर्माण के दौरान मूर्तियों और विग्रहों को खंडित करने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया था. हालांकि उस समय के तत्कालीन एसडीएम विनोद सिंह ने इन आरोपों का खंडन कर दिया था. बताया कि कॉरिडोर का सारा मलबा मीरघाट में डंप किया जा रहा है. दिसम्बर 2018 में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अजय राय की ओर से धारा 295,155B और 427 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था. लंका थाने की पुलिस ने जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में लगा दी है.

इस पूरे मामले में अजय राय ने कहा की हमने मुकदमा किया था. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में क्या किया हमे कोई जानकारी नहीं है. वही इस पूरे मामले कोई कार्यवाही आज तक नही हुई. ये सब योगी सरकार के राज में हो रहा है. स्वामी द्वारा पूजन कराया जा रहा है. शिवलिंग किस हाल में है ये भी नही पता शिव की नगरी में ही शिव का अपमान है.

रिपोर्ट – विपिन कुमार सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel