26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जल्द होगी जारी, बस लाभार्थियों को करना होगा ये काम

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं क़िस्त का लाभार्थियों को इंतजार है. जनवरी का महीना बीत जाने के बाद अब फ़रवरी भी बीतने को है. लेकिन, अभी भी लाभार्थियों के खातों में क़िस्त नहीं आई है.

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं क़िस्त का लाभार्थियों को इंतजार है. जनवरी का महीना बीत जाने के बाद अब फ़रवरी भी बीतने को है. लेकिन, अभी भी लाभार्थियों के खातों में क़िस्त नहीं आई है. PM किसान सम्मान निधि एक केंद्रीय योजना है, जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी की जाती है.

यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. पीएम किसान की 2000 रुपये की 13वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. लाभार्थियों की पीएम किसान सूची आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर उपलब्ध है. वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी अपना नाम देख सकते हैं.

2019 में हुई थी योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी को 2019 के अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान इसकी घोषणा की थी. यह योजना 2019 में 24 फरवरी को शुरू की गई थी. खास बात यह है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 23 फरवरी को 4 साल भी पूरे हो जाएंगे. इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में राशि सीधे ट्रांसफर की जाती है.

17 अक्टूबर को जारी हुई थी 12वीं किस्त

17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजीकृत लाभार्थियों के खातों में 12 वीं क़िस्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की तीन समान किस्त जमा की जाती है. पीएम किसान योजना की शुरुआत छोटे और सीमांत किसानों के लिए की गई थी.

इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम
Also Read: Indian Railway: होली को लेकर कानपुर से उधमपुर को स्पेशल ट्रेन, कई गाड़ियों का बदला शेड्यूल, जानें अपडेट

लाभार्थी पीएम किसान की लिस्ट में अगर अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर होमपेज पर दायीं तरफ फार्मर्स कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करें. नया पेज खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें. जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel