26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा: सिंगल पिलर तकनीक से बनाए जाएंगे 15 ऐलिवेटिड स्टेशन, मेट्रो ने दूसरे कॉरिडोर के निर्माण के लिए लिया फैसला

ताज नगरी आगरा में मेट्रो रेल के दूसरे कॉरिडोर के लिए अब सिंगल पिलर तकनीक से एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे. आगरा में मेट्रो का काम लगातार तेजी पकड़ रहा है. पहले कॉरिडोर का काम समाप्त होते ही नए कॉरिडोर के लिए मेट्रो ने अब नई तकनीक अपनाने का फैसला किया है.

Agra : ताज नगरी आगरा में मेट्रो रेल के दूसरे कॉरिडोर के लिए अब सिंगल पिलर तकनीक से एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे. आगरा में मेट्रो का काम लगातार तेजी पकड़ रहा है. पहले कॉरिडोर का काम समाप्त होते ही नए कॉरिडोर के लिए मेट्रो ने अब नई तकनीक अपनाने का फैसला किया है. आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर में कुल 15 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे. इन सभी स्टेशनों का निर्माण अब सिंगल पिलर तकनीक से किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आगरा में मेट्रो की दूसरे कॉरिडोर में लोगों की सहूलियत के लिए सिंगल पिलर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके जरिए मीडियन में पिलर का निर्माण कर एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. पारंपरिक तौर पर तीन ग्रिड में पिलर निर्माण कर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाता है. इस तकनीक में पहले तीन ग्रिड में स्टेशन के आकार के अनुसार पिलर का निर्माण किया जाता है.

इसके बाद प्रत्येक ग्रिड में होरिजेंटल बीम का निर्माण कर कोनकोर्स और उसके प्लेटफार्म लेवल का निर्माण किया जाता है. यूपी मेट्रो द्वारा कोनकोर्स निर्माण के लिए डबल टी गार्डर का प्रयोग किया जाता है. वही सिंगल पिलर तकनीक में एक ग्रिड में ही पिलर्स का निर्माण कर स्टेशन तैयार किया जाता है.

सिंगल पिलर से जगह कम घिरेगी

सिंगल पिलर तकनीक के स्टेशन निर्माण हेतु पिलर के सबसे ऊपरी हिस्से में ज्यादा लंबी बीम लगाई जाती है. जो कोनकोर्स और प्लेटफार्म दोनों के ढांचे को दोनों तरफ से सहारा देने में सक्षम होती है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह तकनीक बेहद कारगर रहती है. क्योंकि इस तकनीक के प्रयोग से न सिर्फ कम जगह में आसानी से निर्माण होता है. बल्कि इससे ट्रैफिक भी काम प्रभावित होता है. इसके साथ ही भविष्य में सड़क चौड़ीकरण कार्य में भी कोई बाधा नहीं आती एवं कॉरिडोर भी बेहद आकर्षक दिखता है.

इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन

आपको बता दे आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में कुल 15 एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण किया जाना है. इस कॉरिडोर की मदद से यमुना पार क्षेत्र के निवासी आसानी से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर आ जा सकेंगे. इस कॉरिडोर में ये मेट्रो स्टेशन आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपूरा, कलेक्ट्रेट, आगरा कॉलेज, हरी पर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुलतानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी, कालिंदी विहार शामिल होंगे.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel