26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 जुलाई की रैली के चलते स्कूलों ने अपने शिड्यूल में किया बदलाव,ऑनलाइन क्लासेज की करेंगे व्यवस्था

स्कूल प्रशासन का कहना है कि रैली के दौरान रास्ता जाम होने के साथ कई तरह की दिक्कतें बच्चों को उठानी पड़ सकती हैं, इसको देखते हुए तय समय से पहले ही स्कूलों की छुट्टी कर दी जायेगी, इसकी सूचना अभिभावकों को दे दी गयी है.

कोलकाता , भारती जैनानी : पश्चिम बंगाल के एसप्लानेड में 21 जुलाई को आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के कारण यातायात बाधित होने की आशंका के कारण कई स्कूलों ने अपने शिड्यूल में बदलाव किया है. कुछ स्कूलों ने समय से पूर्व छुट्टी देने का निर्णय लिया है, तो कुछ ने शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं रखने की व्यवस्था की है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि रैली के दौरान रास्ता जाम होने के साथ कई तरह की दिक्कतें बच्चों को उठानी पड़ सकती हैं, इसको देखते हुए तय समय से पहले ही स्कूलों की छुट्टी कर दी जायेगी, इसकी सूचना अभिभावकों को दे दी गयी है.

स्कूलों ने अपने शिड्यूल में किया बदलाव

इस विषय में ला मार्टिनियर स्कूल के सचिव सुप्रियो धर ने बताया कि ब्वायज व गर्ल्स दोनों सेक्शन में विद्यार्थियों को 11 बजे ही छोड़ दिया जायेगा. सामान्य दिनों में 1.30 बजे छुट्टी होती है. छात्रों को घर लौटने में ज्यादा समस्या न हो, इसलिए शिड्यूल में बदलाव किया गया है. वहीं बिरला हाइ स्कूल की निदेशक मुक्ता नैन ने बताया कि वैसे छुट्टी दो बजे होती है लेकिन शुक्रवार 21 जुलाई को 12 बजे ही बच्चों को छोड़ दिया जायेगा, ताकि वे ट्रैफिक की समस्या से बच पायें और शीघ्र घर पहुंच सकें.बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल 21 जुलाई को खुला रहेगा लेकिन इस दिन कोई परीक्षा नहीं होगी. परीक्षा 24 जुलाई को होगी. वहीं लोरेटो हाउस, साउथ पॉइंट और इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे.

Also Read: 2024 में इंडिया vs भाजपा की लड़ाई : ममता बनर्जी
छात्रों को स्कूल पहुंचने में हो सकती है दिक्कत

आधिकारिक तौर पर, रैली दोपहर में शुरू होने और शाम 4 बजे तक समाप्त होने की संभावना है. आमतौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर एक से दो बजे के बीच मंच संभालती हैं. लेकिन रैली से पहले और बाद में कई घंटों तक, एस्प्लानेड में कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर के भीतर यातायात रुका रहता है. कई वाहन पिछली रात से ही जिलों से शहर में आने लगते हैं. सुबह-सुबह वाहन आयोजन स्थल की ओर जाने लगते हैं और कई लोग पैदल चल देते हैं, जिससे यातायात धीमा हो जाता है. सेंट्रल एवेन्यू समेत कार्यक्रम स्थल के आसपास की कुछ सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिये हैं. कुछ स्कूल प्रिंसिपलों ने कहा कि उस दिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज ली जायेंगी.

Also Read: पंचायत चुनाव से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशिष्ट समय तय करने से हाइकोर्ट ने किया इंकार
ऑनलाइन क्लासेज की करेंगे व्यवस्था

साउथ प्वाइंट के ट्रस्टी कृष्णा दमानी ने कहा कि हम कक्षाएं बंद रखेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे. शुक्रवार को यातायात बाधित होने की आशंका है और कई छात्र नहीं आ पायेंगे. इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेगा. बाकी कक्षाओं के लिए, प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक, शुक्रवार को छुट्टी का दिन होगा और छात्र इसके बजाय शनिवार को स्कूल आयेंगे. मॉडर्न हाइ स्कूल फॉर गर्ल्स ने यह निर्णय माता-पिता पर छोड़ दिया है कि वे अपने बच्चों को शुक्रवार को स्कूल भेजेंगे या नहीं. स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि हमने शुक्रवार के लिए कोई परीक्षा निर्धारित नहीं की है.

Also Read: पंचायत चुनाव : मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट, हाइकोर्ट ने बीडीओ से मांगा जवाब

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel