28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के इन स्थानों पर बना 25 से 30 फीट का गहरा गोफ, हो रहा जहरीली गैस का रिसाव

धर्माबांध बस्ती और सोनारडीह के मुख्य सड़क के किनारे बीती रात अचानक 25 से 30 फीट की एक गोफ हो गया. गोफ के किनारे एक पेड़ जमींदोज हो गई. और उसमें से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा.

धनबाद, सुमन कुमार सिंह : धनबाद जिला के धर्माबंद थाना अंतर्गत बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया के महज 500 मीटर दूरी में धर्माबांध बस्ती और सोनारडीह के मुख्य सड़क के किनारे बीती रात अचानक 25 से 30 फीट की एक गोफ हो गया. गोफ के किनारे एक पेड़ जमींदोज हो गई. और उसमें से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा. खुली जगह होने के कारण गैस रिसाव का प्रभाव नहीं हुआ. इस कारण से हालांकि किसी का हताहत नहीं हुआ है. बताया जाता है कि अहले सुबह जब राहगीर उसे रोड से आना जाना कर रहे थे तो लोगों ने गोफ को देखकर भयभीत हो गए. इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुआ तो धीरे-धीरे सभी घटनास्थल पर पहुंच गये.

गांव के लोगों का कहना था कि इस रास्ते से करीब 20000 की आबादी के गांव है, जो इस रास्ते से आना जाना करते हैं. धर्माबांध बस्ती, आम बागान बस्ती, नीचे देवघरा बस्ती, उपर देवघरा बस्ती, बाडूघुटू बस्ती आदि के गांव के लोग आना-जाना करते हैं. इसकी सूचना जब बीसीसीएल प्रबंधन प्रोजेक्ट आंफिसर सुमन कुमार सोरन को मिली तो आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और गोफ की भराई कार्य शुरू कर दी है.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

इधर, सिजुआ क्षेत्र की सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत बांसजोड़ा छह नंबर के समीप सड़क किनारे भू-धंसान हो गयी. इससे लगभग 30 फीट जमीन धंस गयी. उससे जमीन में गड़ा बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इसकी भराई को लेकर अबतक कोई पहल नहीं की गयी. इस अग्नि प्रभावित क्षेत्र के बिल्कुल करीब उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय है. प्रबंधन द्वारा शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई वर्षों से जमीन के नीचे आग लगी है, परंतु बीसीसीएल प्रबंधन इसे बुझाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन जान-बूझ कर आग भड़काना चाहता है, जिससे लोग इस क्षेत्र को छोड़ कर खुद ही चले जाएं. बांसजोड़ा छह नंबर के समीप घनी आबादी के बीच आग धधक रही है. जमीन जगह-जगह फट गयी है. बड़ी-बड़ी दरारें उभर आयी हैं. लोयाबाद-बांसजोड़ा मुख्य सड़क के किनारे आग की लपटें निकल रही है. अब वहां आग और गैस की दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. आग का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

Also Read: धनबाद में गोफ स्थल बना बच्चों के लिए खेल का मैदान, कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

150 मीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा एरिया में फैली है आग

बांसजोड़ा छह नंबर मे 150 मीटर लंबे व 120 मीटर चौड़े एरिया में आग फैली है. आग एक गहरेनुमा गड्ढे में फैली है. उसके चारों तरफ करीब 25 सौ की आबादी बसी है. बस्ती के बीचो-बीच आग व धुएं की लपटें निकल रही है. रात में तो आग की लपटें ऐसी धधकती दिखाई पड़ती है कि मानो आग का दरिया हो. कुछ माह पूर्व यहां आग पर काबू पाने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा एक सर्वे करवाया गया था. उसमें बताया गया था कि यहां 13 सीम में आग है, सीम नंबर 12, सीम नंबर 10 सभी सीम एक दूसरे से जुड़ी हैं.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel