23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra Corona Update: आगरा में 3 विदेशी महिला मिलीं कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई सात

उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के संक्रमित सामने आने के बाद आगरा में भी चेतावनी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में स्क्रीनिंग और टेस्ट करना शुरू कर दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

Agra News: कोरोना का खतरा जिले में फिर से मंडराने लगा है. आगरा में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 5 नए संक्रमित सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है. उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के संक्रमित सामने आने के बाद आगरा में भी चेतावनी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में स्क्रीनिंग और टेस्ट करना शुरू कर दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Agra News: आगरा में बाल बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री, मंच टूटने से कई लोग घायल, पूर्व प्रधान की मौत
तीनों विदेशी महिलाओं का सैंपल लिया

ताजनगरी की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जारी किए. जिसमें सोमवार को नए पांच संक्रमित सामने आए. 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 2763 लोगों की जांच की जिसमें 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद 7 एक्टिव केस हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में आगरा में पांच संक्रमित मिले जिसमें तीन विदेशी पर्यटक हैं. यह तीनों पर्यटक ताजमहल देखने आई थीं व जिले के ही एक होटल में रुकी थी. स्वास्थ्य विभाग ने होटल में ही तीनों विदेशी महिलाओं का सैंपल लिया था.

Also Read: UP MLC Election 2022: आगरा-फिरोजाबाद में BJP ने मारी बाजी, विजय शिवहरे ने दर्ज की प्रचंड जीत
10 साल की बच्ची भी मिली संक्रमित

जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को पता चला तो टीम होटल पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही तीनों विदेशी पर्यटक आगरा से जा चुकीं थी. वहीं कमला नगर की एक 10 साल की बच्ची भी संक्रमित निकली है. कोरोना वायरस के नए वेरियंट के अंदेशे के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है. आगरा के सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली सहित कुछ जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को अभी से सावधानी बरतनी चाहिए. भीड़ में जाने पर मास्क जरूर पहने और बाहर से आने पर हाथ जरूर साफ करें. वहीं इस बार के वायरस में डायरिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel