22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: अलीगढ़ में अंतिम दिन 38 नामांकन, 9 नामांकन पत्र बिके

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं 7 विधानसभाओं से 9 पर्चे बिके.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं में नामांकन के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अलीगढ़ में कुल 81 प्रत्याशियों में से 7 विधायक चुने जाएंगे.

अलीगढ़ में अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अलीगढ़ की खैर, शहर, इगलास से 6-6, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल से 5-5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

  • खैर- बसपा की चारूकैन, कांग्रेस की मोनिका सूर्यवंशी, मौलिक अधिकार पार्टी के राजकुमार, आप के मोहनेश प्रताप सिंह, निर्दलीय मूलचन्द, जगदीश प्रसाद

  • बरौली- आप की सुनीता शर्मा, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के पवन शर्मा, एआईएमआईएम के साकिर अली, निर्दलीय केशव सिंह, शशि राजपूत

  • अतरौली- लोकदल के बृजेश यादव, मौलिक अधिकार पार्टी की उर्मिला देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी के कैलाश वर्मा, निर्दलीय मंजू रानी, अभिषेक यादव

  • छर्रा- आप के सुशील कुमार, जन अधिकार पार्टी के यादकरन कुशवाह, कांग्रेस के अखिलेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी के पूरन मल, निर्दलीय जसवीर

  • कोल- आप के मनोज शर्मा, मौलिक अधिकार पार्टी के पूरन सिंह, निर्दलीय शम्स तवरेज खॉ, नईम साहिल, मुन्ना लाल

  • शहर- विकास संयुक्त पार्टी के मो इरफान, मौलिक अधिकार पार्टी के रिहानुद्दीन, लोक जनशक्ति पार्टी के दिलीप शर्मा, कांग्रेस के मनोज सक्सेना, राष्ट्रीय सवर्ण दल रेणुका शर्मा, निर्दलीय विनय वार्ष्णेय

  • इगलास- एआईएमआईएम के मदनकांत, मौलिक अधिकार पार्टी के राजवीर सिंह, आप के हरिओम सिंह , कांग्रेस की प्रीति धनगर, लोकदल के कुंवरपाल, निर्दलीय पुष्पेंद्र कुमार

Also Read: SP के गढ़ कन्नौज में भाजपा ने की सेंधमारी, पूर्व IPS असीम अरुण को दिया टिकट, जानें इस सीट का इतिहास
7 विधानसभाओं से 9 पर्चे बिके

अंतिम दिन भी 9 नामांकन पत्र बिके और उसी दिन नामांकन भी किया.

  • शहर(1)- आजाद समाज पार्टी 1

  • कोल(3)- स्वदेश हिंद पार्टी 1, बहुजन मुक्ति पार्टी 1, निर्दलीय 1

  • अतरौली (2)- निर्दलीय 2

  • बरौली (2)- निर्दलीय 2

  • खैर (1)- निर्दलीय 1

Also Read: SP ने एक बार फिर से पुराने प्रत्याशियों पर लगाया दांव, कानपुर के इन 4 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel