21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के 5 एजेंटों ने किया 1.50 करोड़ का गबन, 4 आरोपी अरेस्ट

ऑडिटर अमरीश कुमार और रोशन कुमार झा ने बताया कि गबन करने में कंपनी का लोकेशन इंचार्ज विकास कुमार भी शामिल है. कंपनी के मैनेजर निवास राव ने इन चार आरोपियों से पूछताछ की, तो उन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद. एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के पांच एजेंटों ने डेढ़ करोड़ रुपये का गबन किया है. इस मामले में कंपनी सेकुलर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के मैनेजर जमशेदपुर के कदमा निवासी विश्वास राव (पिता अप्पा राव) ने लिखित आवेदन देकर सदर थाना में कांड संख्या 221/23 दर्ज कराया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सबलाडीह निवासी महेंद्र यादव (पिता सुरेश यादव), सुल्ताना निवासी सुनील कुमार गुप्ता (पिता लोकनाथ भोक्ता), सबलाडीह निवासी संकेत कुमार (पिता रघुनाथ यादव) व विकाश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का कोविड टेस्ट कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

सेकुलर वैल्यू इंडिया लिमिटेड रांची की कंपनी कैश लोडिंग का काम करती है. कंपनी का हजारीबाग में 2 रूट है, जिसमें विभिन्न लड़के कैश लोडिंग का काम करते हैं. इसी में हजारीबाग के महेंद्र यादव, सुनील कुमार भोक्ता, रोहित कुमार सिंह, रॉकी कुमार और संकेत कुमार कैश लोडिंग का काम करते थे. आवेदन के अनुसार 15 मई से लेकर 23 मई तक कंपनी द्वारा कैश लोडिंग के कार्य का औचक निरीक्षण यानी ऑडिट कराया गया. ऑडिट में यह बात सामने आई कि 1 करोड़ 23 लाख 49 हज़ार 400 रुपए का गबन इन लोगों के द्वारा किया गया है. 17 मई को एक्सिस बैंक में कैश लोडिंग के दौरान महेंद्र यादव और सुनील कुमार भोक्ता के द्वारा 20 लाख रुपए का गबन किया गया है. इसी प्रकार रॉकी और रोहित द्वारा भी रुपयों का गबन किया गया था. कुल 1 करोड़ 43 लाख 49 हजार 400 रुपए गबन की बात सामने आई है.

Also Read: झारखंड के खूंटी में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी पलटने से ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

चार को पुलिस को सौंपा

ऑडिटर अमरीश कुमार और रोशन कुमार झा ने बताया कि गबन करने में कंपनी का लोकेशन इंचार्ज विकास कुमार भी शामिल है. कंपनी के मैनेजर निवास राव ने इन चार आरोपियों से पूछताछ की, तो उन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद मैनेजर ने चारों को सदर थाना को सुपुर्द कर दिया. अन्य दो आरोपी रोहित कुमार सिंह वह महेंद्र यादव भागने में सफल रहे.

Also Read: नीति आयोग की शासी परिषद् की बैठक में बोले सीएम हेमंत सोरेन, MSME में अधिकतम 40 फीसदी की जा रही सब्सिडी

क्या कहती है पुलिस

सदर थाना प्रभारी सह निरीक्षक अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि डेढ़ करोड़ गबन मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार अन्य दो आरोपियों एवं कांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel