24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और जांजगीर चांपा में दो छात्रों समेत 5 लोग डूबे, 3 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के दो जिलों में दो छात्रों समेत पांच लोग डूब गये. इनमें से तीन की मौत हो गयी और दो की तलाश जारी है. घटना राजनांदगांव और जांजगीर चांपा जिले में हुई है. जांजगीर चांपा के कुदरी बराज में डूबने से दो छात्रों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों समेत पांच लोग डूब गए. इनमें से तीन की मौत हो गई. डूबने की ये घटनाएं राजनांदगांव और जांजगीर चांपा जिले में हुईं. पुलिस ने तीन शव बरामद कर लिये हैं. दो की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनगटा गांव के करीब पिकनिक मनाने गए तीन लोग पानी से भरे बंद पड़े खदान में डूब गए. पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है तथा दो अन्य की तलाश जारी है.

कुदरी बराज में डूबे दो छात्र

उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत कुदरी बराज में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया शहर स्थित सिद्धिविनायक कोचिंग क्लासेस में नौकरी करने वाले चार दोस्त नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के निवासी एएन मिश्रा और राजस्थान निवासी नारायण साल्वे मंगलवार को पिकनिक मनाने राजनांदगांव जिले के मनगटा गांव पहुंचे थे.

नहाने के लिए उतरे तीन युवकों की डूबकर मौत

उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन युवक अतुल, अरविंद और मिश्रा पानी से भरे खदान में नहाने उतर गए. कुछ देर बाद जब तीनों डूबने लगे, तब बाहर खड़े नारायण ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया.

Also Read: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सरकार ने उप पुलिस महानिरीक्षक क्षेत्र बनाया, 6 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

दो युवकों के शव की सुबह में शुरू हुई तलाश

पुलिस ने कुछ देर बाद अतुल के शव को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया. बुधवार सुबह फिर अभियान शुरू किया गया और दो अन्य लोगों की तलाश में गोताखोरों को खदान में उतारा गया है.

जांजगीर चांपा के कुदरी बराज में डूबे दो छात्र

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में राज्य के जांजगीर चांपा जिले के कुदरी बराज में डूबकर दो छात्रों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय जांजगीर में संचालित विवेकानंद विद्यालय के छात्र स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद कुछ दूरी पर हसदेव नदी पर बने कुदरी बैराज चले गए थे.

सेल्फी लेते समय पैर फिसला और बह गया छात्र

उन्होंने बताया कि छात्र जब वहां सेल्फी ले रहे थे, तब देवेंद्र शर्मा (19) का पैर फिसल गया और पानी में बहने लगा. देवेंद्र को बचाने की कोशिश में 18 वर्षीय ऋषभ ध्रुव भी उसके साथ बह गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों छात्रों को बहता देख अन्य छात्रों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक दोनों छात्र गहरे पानी में समा चुके थे.

Also Read: छत्तीसगढ़ के आवासीय विद्यालय में बालिका से बलात्कार मामले में रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

पुलिस ने शुरू की जांच

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और छात्रों की तलाश शुरू की गई. देर शाम दोनों के शव बरामद कर लिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel