23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: बरेली में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, भतीजों पर हत्या का आरोप

बरेली में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप भतीजों पर लगाया गया है. घटना के बाद से ही भतीजे फरार हैं.

Bareilly News: शहर के थाना बारादरी के जगतपुर में शनिवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. बारादरी पुलिस फरार भतीजों की तलाश में जुट गई है. गांव वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

थाना बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि जगतपुर विवेक नगर में रहने वाले वैद्य महेन्द्र सिंह (70 वर्ष) घर में अकेले रहते थे. वह मूल रूप से बदायूं के दातागंज के रहने वाले थे और अवविाहित थे. उन्होंने लगभग 20 साल पहले ही जगतपुर के विहार कॉलोनी में अपना एक मकान लिया था. पिछले कुछ समय से उनके घर का निर्माण चल रहा था और मकान काफी गड्डे में था जिसके कारण उन्होंने आठ दिन पहले अपने भतीजे प्रदीप व मनोज को बुला लिया. मकान का निर्माण होने के कारण दरवाजा खुला ही रहता था.

Also Read: बरेली में मात्र 12 दिन में किशोरी को मिला न्याय, दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास और 1.15 लाख अर्थदंड की सजा

पड़ोस में रहने वाले मदन ने बताया कि मृतक महेन्द्र के साथ उनके शिष्य भमोरा के गांव कटका रमन निवासी नीलेश कुमार सिंह भी अक्सर रहा करते थे. शनिवार को जब नीलेश महेन्द्र के घर गये तो उनका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इसके बाद नीलेश ने पड़ोसियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Also Read: Bareilly News: पति की लगवाई नौकरी, बदले में पत्नी का करने लगा शारीरिक शोषण, जिला अस्पताल के कर्मचारी पर FIR

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. घटना के बाद से ही दोनों भतीजे भी गायब हैं. दोनों भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. परिवार में कोई न होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके शिष्य नीलेश कुमार सिंह के सुपुर्द कर दिया है.

माना जा रहा है कि घर का एक हिस्सा भतीजों के नाम पर है, लेकिन बाकी संपत्ति बुजुर्ग किसी और के नाम न कर दें इसलिए उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने गांव वालों के आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में तमंचे की नोक पर युवती से रेप, फिर कोल्डड्रिंक में जहर देकर मारने की कोशिश, FIR दर्ज

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel