26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणबीर कपूर- आलिया भट्ट से पहले दूल्हा बनेंगे आदर जैन! गर्लफ्रेंड तारा सुतार‍िया संग इस जगह करेंगे शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन अगले साल 2022 की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. आदर अपने कजिन रणबीर कपूर से पहले सात फेरे ले सकते हैं.

Aadar Jain and Tara Sutaria wedding: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) और एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है.

आदर जैन और तारा सुतारिया कई बार एक साथ स्पॉट किए गए हैं. दोनों साथ में वेकेशन के लिए भी गए थे. अब ये कपल अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जाना चाहता है. बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदर और तारा हाल ही में गोवा गए थे, जहां पर उन्होंने तय किया है कि दोनों जल्द शादी करेंगे. दोनों राजस्थान में शादी करने के बारे में प्लान कर रहे है.

सूत्रों की मानें तो, आदर और तारा की शादी आदर के कजिन रणबीर कपूर की शादी से पहले ही हो जाएगी. दोनों 2022 की शुरुआत में शादी करने पर विचार कर रहे है. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कपल अगले साल 2022 की गर्मियों में शादी करने वाले है.

Also Read: राजकुमार राव-पत्रलेखा शादी के बाद पहली बार दिखे साथ में, ‘भाभी जी’ सुनने पर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

गौरतलब है कि रणबीर कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे आदर हैं. तारा, आदर के फैमिली फंक्शन में उन लोगों के साथ अक्सर दिखती हैं. तारा की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 में दिखाई देंगी. वहीं, एक्ट्रेस तड़प और एक विलेन 2 को भी लेकर चर्चा में है.

वहीं, बात करें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तो खबरें है कि कपल 29 नवंबर, 2021 को राजस्थान के एक रिसॉर्ट में सगाई कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में दोनों की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन ये चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel