26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमिर खान: मैं इस ट्रेंड से वाकई दुखी हूं, लोगों से दरख्‍वास्‍त है कि प्लीज जाकर मेरी फिल्‍म देखें

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने कहा कि, हां, मुझे दुख होता है. साथ ही मुझे यह भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, वो लोग ऐसा मानते हैं कि मैं कोई ऐसा इंसान हूं जिसे भारत पसंद नहीं है. उनके दिल में वे विश्वास करते हैं, लेकिन सच नही है.

आमिर खान 4 साल बाद अपने नए प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है. जिस लेकर अब सुपरस्टार ने खुलकर बात की है. आमिर खान ने कहा कि जब लोग बॉलीवुड और लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने की बात करते हैं तो यह उन्हें ‘आहत’ करता है.

कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने कहा कि, हां, मुझे दुख होता है. साथ ही मुझे यह भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, वो लोग ऐसा मानते हैं कि मैं कोई ऐसा इंसान हूं जिसे भारत पसंद नहीं है. उनके दिल में वे विश्वास करते हैं, लेकिन सच नही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं. ऐसा नहीं है. कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें. कृपया मेरी फिल्म देखें.”

आमिर और करीना के विवादास्पद बयान हो रहे वायरल

दरअसल कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर खान के विवादास्पद “भारत में बढ़ती असहिष्णुता” वाले बयान को ट्विटर पर जारी कर दिया. करीना के बीते दिनों कुछ विवादित बयान को भी ऑनलाइन साझा किया जा रहा है. इससे पहले जब फिल्म के मेकर्स ने मई में ट्रेलर लॉन्च किया था तो बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

आमिर खान के इस बयान पर मचा है बवाल

2015 में अपने एक बयान में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन ऐसे लोग हैं जो दुर्भावना फैलाते हैं”. उनकी पत्नी किरण राव ने भी यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि आमिर खान ने कहा था कि उनकी ये बात किसी दूसरे संदर्भ में थी.

Also Read: शहनाज गिल को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, तो एक्ट्रेस ने रख दी कई शर्तें, देखें VIDEO
11 अगस्त को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा

गौरतलब है कि, लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स हैं. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं. यह साउथ एक्टर नागा चैतन्य का बॉलीवुड डेब्यू है. लाल सिंह चड्ढा पहले बैसाखी रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख 11 अगस्त, 2022 तक टाल दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel