24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारदा कांड को लेकर तृणमूल व भाजपा के बीच घमासान, साेशल मीडिया पर भिड़े अभिषेक और शुभेंदु

तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भी प्राथमिकी का हवाला देते हुए नारदा कांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता अधिकारी ने भी पलटवार किया है.

पश्चिम बंगाल में नारदा स्टिंग ऑपरेशन के घूसखोरी कांड को लेकर एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा है. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है), जिसमें भाजपा नेता श्री अधिकारी रुपये लेते दिखायी दे रहे हैं और वीडियो में एक शख्स पांच लाख रुपये कहते सुनाई दे रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “वह इडी और प्रधानमंत्री कार्यालय को खुली चुनौती देते हैं कि वे नारदा कांड को लेकर दर्ज प्राथमिकी के तमाम नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

अभिषेक ने इडी को दी खुली चुनौती

इधर, तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भी प्राथमिकी का हवाला देते हुए नारदा कांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता अधिकारी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव श्री बनर्जी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि आप अपने प्यारे चाचा फिरहाद हकीम, दादा सौगत राय और चाची काकोली घोष दस्तीदार से इस बारे में क्यों नहीं पूछते? ऐसा प्रतीत होता है कि वे आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए बेहतर स्थिति में हैं.

Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी के भाजपा नेताओं के घर का घेराव कार्यक्रम किया रद्द
शुभेंदु ने भी किया पलटवार

आपके (अभिषेक बनर्जी के) द्वारा साझा की गयी छवि में मैं केवल समाचार पत्र पकड़े हुए दिख रहा हूं, लेकिन मैंने जो साझा किया है, उसे ठीक से पढ़ें.” असल में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर यह घमासान तब शुरू हुआ, जब भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती ””घोटाले”” में की जांच कर रही इडी के धनशोधन जांच के तहत कंपनी ””लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड”” के तीन परिसरों पर 21-22 अगस्त को मारी गयी छापेमारी से संबंधित प्रेस रिलीज को पोस्ट किया गया था, जिसमें सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम का भी उल्लेख है. इस रिलीज के जरिये भाजपा नेता ने घोटाले को लेकर तृणमूल सांसद की आलोचना की थी.

Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक
सोशल मीडिया पर भिड़े शुभेंदु-अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अमेरिका में आंखों का इलाज कराने के बाद रात कोलकाता लौट आये. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने लीप्स एंड बाउंड्स के दफ्तर की तलाशी शुरू कर दी. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गुस्से का इजहार भी किया. इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेस बयान जारी कर सीधे तौर पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी लीप्स एंड बाउंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. वह अप्रैल 2012 से जनवरी 2014 तक उस संगठन के निदेशक थे. यह पत्र विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर देते हुए सीधे अभिषेक पर हमला किया. उन्होंने (अब एक्स) ट्वीट किया : मैं उस व्यक्ति की स्मृति का सम्मान करना चाहता हूं, जिसने बार-बार कहा है कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला पेश कर दे, तो वह स्वेच्छा से फांसी पर चढ़ जायेंगे. बंगाल के लोग इन चालों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. फांसी तक चलने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय वह जांच एजेंसी के कार्यालय में जायें और उनके साथ सहयोग करें. आशा है कि यह आप सभी को याद दिलाने के लिए पर्याप्त है.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
अभिषेक बनर्जी का पलटवार

इस बीच इडी की ओर से जारी प्रेस बयान में अभिषेक बनर्जी को दोषी नहीं ठहराया गया, बल्कि यह बताया गया है कि वह पहले उस कंपनी से जुड़े हुए थे. किसी कंपनी के साथ पिछला जुड़ाव किसी व्यक्ति को अपराधी नहीं बनाता है. उधर, डायमंड हार्बर के सांसद ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जवाब में लिखा : मुझे उम्मीद है कि यह तस्वीर आपको सबकुछ याद दिलाने के लिए काफी है. क्या मैं जान सकता हूं कि आप जांच एजेंसी के पास कब जा रहे हैं? अभिषेक ने इस टेक्स्ट के साथ नारद वीडियो की तस्वीर भी जोड़ी है, जहां कथित तौर पर दिख रहा है कि शुभेंदु अधिकारी रुपये गिन रहे हैं. इसी तरह दोनों नेता सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ते नजर आये.

Also Read: बंगाल : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, अब इमाम, मुअज्जिन व पुरोहितों के भत्ते में 500 रुपये की हुई वृद्धि

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel