22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या की वजह से नहीं करते इंटीमेट सीन, बोले- ऐसे सीन नहीं करने से खोई…

Abhishek Bachchan, aaradhya : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी वेब सीरीज 'ब्रीदः इनटू द शैडोज (Breathe: Into The Shadows) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर कई सारी बातें कही. इस दौरान अभिषेक ने बताया कि 'बोल्ड सीन' नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करें.

Abhishek Bachchan, aaradhya : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी वेब सीरीज ‘ब्रीदः इनटू द शैडोज (Breathe: Into The Shadows) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर कई सारी बातें कही. इस दौरान अभिषेक ने बताया कि ‘बोल्ड सीन’ नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करें.

जर्नलिस्ट राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आए? इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, इससे एक चीज तो बदल गई है. कुछ प्रकार की फिल्में और सीन मैं करने में कम्फर्टेबल नहीं हूं, मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे मेरी बेटी आराध्या बच्चन असहज महसूस करे या कुछ ऐसा जिस पर वह सवाल करें कि ये क्या हो रहा है?”

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, “मैं अपने निर्देशकों से भी प्रोजेक्ट्स साइन करने से पहले कह देता हूं कि अगर कोई ऐसा सीन है जिसमें बहुत इंटीमेट सीन्स हैं तो मैं करने को तैयार नहीं हूं. आपके पास विकल्प है.” अभिषेक बच्चन ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि ऐसे सीन नहीं करने की वजह से वो कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं.

Also Read: नेपोटिज्म पर बोलीं हिना खान- स्टार किड्स या जो लोग इंडस्ट्री से हैं उन्हें…

वहीं, अभिषेक ने एक इंटरव्यू में उस दौर का जिक्र भी किया जब चार साल तक उनकी फिल्में नहीं चलीं. अभिषेक ने कहा, ‘वो दौर नरक के समान था. सबकी अपनी जर्नी होती है. हमें किसी और की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए. मैंने कभी पीछे देखकर चीजों को नहीं कोसा क्योंकि उस समय काफी कुछ था जो अच्छा भी था. यकीकन उस दौर का सामना करना बेहद मुश्किल था लेकिन, इसके साथ ही मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि यह करोड़ों लोगों का सपना होता है तो, कम्प्लेन क्यों करना? कम से कम मुझे फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला, कई लोगों को तो एक फिल्म भी नसीब नहीं होती.’

बता दें कि अभिषेक बच्चन वेब सीरीज ‘ब्रीदः इनटू द शैडोज’ 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज में नित्या मेनन और सयामी खेर भी नजर आएंगे. वहीं, अभिषेक आगे द बिग बुल, बॉब बिस्वास और लूडो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel