23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुहासे के कारण हजारीबाग के हरहद घाटी में हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 35 घायल

हजारीबाग के कटकमसांडी मार्ग स्थित हरहद घाटी में तीर्थयात्री से भरी बस और सब्जी लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इस टक्कर से दोनों वाहन पलट गये. वाहनों की टक्कर से कुछ देर के कोहराम मच गया. इस हादसे में चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं 35 लोग घायल हो गये.

Jharkhand News: देशभर से तीर्थयात्रा कर गया से ओड़िशा लौट रही साईं राम बस और सब्जी लदे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बस में बैठे चार तीर्थयात्री की मौत और 35 तीर्थयात्री घायल हो गये. घटना हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित हरहद घाटी में रविवार की अहले सुबह 1.30 बजे की है. हरहद घाटी के पास अंधेरा और कुहासा के कारण घटना घटी है.

Undefined
कुहासे के कारण हजारीबाग के हरहद घाटी में हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 35 घायल 5

कैसे हुआ हादसा

हरहद घाटी के पास साईं राम बस का सामने से आ रहे सब्जी लदे ट्रक टक्कर हो गया. जिससे दोनों गाडी पलट गये. इस दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्री की मौत घटनास्थल पर और एक की मौत मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. वहीं, सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, विधायक मनीष जायसवाल और नीरज पासवान समेत कई लोग स्वास्थ्य सुविधा एवं भोजन उपलब्ध कराया. सभी घायलों को हेमकुंठ बस से ओड़िशा भेजा गया है. वहीं, चारों मृतक का पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस से शव को ओड़िशा भेजा गया है.

Undefined
कुहासे के कारण हजारीबाग के हरहद घाटी में हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 35 घायल 6

मृतक की सूची

सड़क हादसे में ओड़िशा के अनुगढ़ जिला अंतर्गत कनिमा के कटसामुंडा निवासी 62 वर्षीय मोनू बेहरा पिता गौतम बेहरा की मौत हो गयी है. वहीं, मेनका प्रधान (70 वर्ष) पति नकुल प्रधान गांव भासुनीटोला थाना कन्या जिला अनुगढ़, अनुष्या नायक (60 वर्ष) पति पचंमनो नायक गांव दानमुडी थाना डासाकी जिला मयूरभंज और पंकजनी परेरा (52 वर्ष) पति निर्मल कुमार परेरा गांव सिरपदगंज थाना जारीपदा जिला मयूरभंज ओड़िशा की मौत इस हादसे में हो गयी.

Undefined
कुहासे के कारण हजारीबाग के हरहद घाटी में हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 35 घायल 7

घायलों की सूची

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में 35 घायलों का इलाज चल रहा है. इसमें ओड़िशा स्थित अनगुल जिला के तालचर टाउन निवासी महेश्वर महाराना (42 वर्ष) पिता मंगुल महाराना, सुमन कुमार राउत (35 वर्ष) पिता सत्यानंद राउत खडक प्रसाद रोड जिला डेनकेनाल, विनोद कुमार साहु (65 वर्ष), लता साहु (65 वर्ष), रतो मंजुरीनाथ (48वर्ष) के अलावा चिंतामणि, निर्मल कुमार समेत कई लोग शामिल हैं.

Also Read: हजारीबाग के कटकमसांडी में बस और ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, कई घायल

घायल तीर्थयात्री का बयान

साईं राम बस में सवार तीर्थयात्री सुमन कुमार राउत ने बताया कि 14 सितंबर, 2022 को ओड़िशा से 60 यात्री तीर्थयात्री देश भ्रमण के लिए निकले थे. दिल्ली, काशी, मथुरा समेत कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने के बाद पिंडदान के लिए गया पहुंचे थे. एक अक्टूबर, 2022 को दोपहर 2.30 बजे गया से ओड़िशा वापस घर जाने के लिए निकले थे. हजारीबाग- चौपारण मार्ग स्थित दनुआ घाटी के पास गैस टैंकर पलटने के कारण जीटी रोड मार्ग को बंद कर दिया गया था. हमलोग अपने बस को वापस डोभी चतरा होकर हजारीबाग आ रहे थे. यहां से रांची होते हुए ओड़िशा जाना था. रविवार आधी रात को एकाएक सब्जी लदे ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गयी. उस समय बस में सभी लोग सोये हुए थे. टक्कर के बाद बस पलट गया. लोग चिल्लाने और रोने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से हमलोगों को अस्पताल लाया गया.

दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने के कारण बस का रूट बदला

गया से तीर्थयात्री बस चौपारण दनुआ घाटी पहुंचा. वहां बस को जीटी रोड जाम मिला. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि गैस टैंकर पलट गया है. देर रात तक रास्ता व आवागमन सुचारू होगा. तीर्थयात्री व बस ड्राइवर आपस में विचार विमर्श के बाद चौपारण से बस को वापस डोभी मार्ग चतरा रूट से हजारीबाग आने का निर्णय लिया. इसी बीच कटकमसांडी से हजारीबाग आने के क्रम में रविवार मध्य रात्रि 1.30 बजे हरहद घाटी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बस और ट्रक के दोनों चालक इस मार्ग से थे अनभिग

घायल यात्रियों ने बताया कि रास्ते में कई जगह बस ड्राइवर ने सही मार्ग की जानकारी ली. घटना के समय अंधेरेा व कुहासा और पहली बार इस रूट में बस का प्रवेश से रोड की सही जानकारी नहीं मिल पाया. वहीं हजारीबाग तरफ से जा रहे सब्जी लदे ट्रक का स्पीड काफी था. देर रात सामने से आ रहे बस एकाएक दोनों का आमने-सामने हो गया और इससे घटना घट गयी.

प्रशासन ने बस और एंबुलेंस की व्यवस्था कर सभी को भेजा ओड़िशा

मृतक चार तीर्थयात्री को एंबुलेंस शव वाहन से उसके पैतृक गांव मयूरभंज और अनुगढ़ भेजा गया. सभी घायलों को उपचार के बाद बस एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन गोप के बस हेमकुंठ से सभी को ओड़िशा भेजा गया है.

रिपोर्ट : सलाउद्दीन, हजारीबाग.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel