22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Godhra Teaser: 22 साल बाद गोधरा का सच आएगा सामने, जानें किस दिन रिलीज हो रही है फिल्म

Accident or Conspiracy Godhra Teaser: 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' का टीजर आज फाइनली रिलीज हो गया है. 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित, टीजर से पता चलता है कि यह फिल्म दंगों के पीछे की सच्चाई का गहराई से पता लगाएगी.

एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा का मोस्ट अवेटेड टीजर आज जारी कर दिया गया हैं. ये फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियां बटौर रहा है. मूवी 22 साल पहले घटित कभी नहीं भूलने वाली एक दर्दनाक घटना से पर्दा उठाएगी. एक ऐसी भयानक घटना जिसका दर्द और रोष गुजरात के साथ पूरा देश में आज भी महसूस होती है. टीजर की शुरुआत एक जलती हुई ट्रेन – साबरमती एक्सप्रेस की भयावह तस्वीरों के साथ होती है. यह जलती हुई ट्रेन गोधरा कांड की काली छायों को उजागर करती है.

गोधरा का टीजर आउट

एक मिनट के इस वीडियो में एक डायलॉग में मनोज जोशी कहते है कि गुजरात दंगों का सच जानना है, तो उसके लिए कार सेवकों की हत्या की कॉन्स्पिरेसी को हमें समझना ही होगा. अभिनेता रणवीर शौरी वकील के किरदार में कहते है कि ‘साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना एक एक्सीडेंट थी यह कोई कॉन्सपिरेसी नहीं थी, टीजर के आखिरी हिस्से में एक जलती हुई ट्रेन में दहशत और निराशा भरी आवाज आती हैं क्या फर्क पड़ता हैं सालो से हम जैसे लोग अपनी फैमिली को ऐसे ही खोते आए हैं. इस डायलॉग के साथ गोधरा का यह झकझोर देने वाला टीजर कई सारे दर्द और सवाल पैदा कर रहा है.

फिल्म में ये स्टारकास्ट मौजूद

ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितु कनोडिया, डेनिसा घुमरा, गणेश यादव, मकरंद शुक्ला और राजीव सुरती जैसे कई अभिनेता प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ इस दुर्भाग्यपूर्ण दिन कहानी को पर्दे पर जीवंत किया गया है, जिसने इतिहास की दिशा बदल दी.

Also Read: Horror Web Series: रोंगटे खड़े कर देंगी ये 8 हॉरर वेब सीरीज, OTT पर अभी करें एंजॉय

गोधरा के डायरेक्टर ने कही ये बात

निर्देशक एम.के. शिवाक्ष ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य गोधरा की घटना को उजागर करना है. टीजर में उठाए गए सवाल गहरे हैं. गोधरा कांड के पीछे का सच क्या है? पीड़ितों की पीड़ा दुर्घटनाओं और विवादों के बीच क्यों दब गई है? फिल्म का उद्देश्य स्पष्ट है. सच्चाई को उजागर करना, यह पता लगाना कि क्या ट्रेन में आग लगना एक दुर्घटना थी, या बढ़ते तनाव के कारण यह एक पूर्व-निर्धारित घटना थी.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

निर्माता बी.जे. पुरोहित बताते हैं, “एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा फिक्शन या प्रोपोगेंडा फिल्म नहीं यह गोधरा घटना की जांच के लिए स्थापित नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है. यह दर्शकों को उस दर्दनाक घटना की सच्चाई बताएगा जो आज भी पीड़ितों के दिलों में दर्द के साथ गूंजता है. यह सच्चाई हैं उन सभी पीड़ितों की, जिन्होंने उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन जलती हुई ट्रेन देखी थी.” एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा, 1 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

Also Read: Gullak 4 OTT: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4! नोट कर लें टाइम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel