21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ के दादों में दिल दहला देने वाली घटना, युवक की जीभ काटकर आरोपी फरार, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अलीगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने गांव के युवक को घर से बुलाकर लाया फिर कुल्हाड़ी से उसका जबड़ा तोड़ दिया और जीभ भी काट दी. दबंग आरोपी फरार है. वही पीड़ित गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Aligarh : अलीगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने गांव के युवक को घर से बुलाकर लाया फिर कुल्हाड़ी से उसका जबड़ा तोड़ दिया और जीभ भी काट दी. दबंग आरोपी फरार है. वही पीड़ित गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना थाना दादों के समैना इलाके की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

आरोपी घर से बुला कर ले गया

समैना के रहने वाले चौब सिंह के पुत्र संजीव कुमार को गांव के ही रहने वाले रतन लाल साथ टहलने के लिए गांव से ततारपुर रोड पर ले गया. वहीं ततारपुर रोड पर कॉलेज के पास उसके पांच साथी पहले से मौजूद थे. पुरानी बातों का हवाला देकर संजीव के साथ मारपीट की. वही, संजीव को रस्सी से बांध दिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई जब पिटाई से मन नहीं भरा तो कुल्हाड़ी लेकर संजीव का जबड़ा तोड़ दिया और जीभ काट दी.

जब संजीव मरणासन्न अवस्था में आ गया, तो आरोपी फरार हो गए. संजीव गंभीर हालत में निजी कॉलेज के बाहर बेहोशी की हालत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया. गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.

कुल्हाड़ी से जबड़े पर अनगिनत वार किया

संजीव के भाई दशरथ ने बताया कि रतनलाल घर आया था और भाई संजीव को कॉलेज की तरफ टहलने के लिए साथ ले गया था. हालांकि संजीव को जाने से मना किया गया था. लेकिन संजीव, रतनलाल के साथ चला गया. जब संजीव काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो पिता चोब सिंह बेटे संजीव को देखने के लिए निकले. वही संजीव कॉलेज के बाहर खून से लथपथ बेहोश पड़ा मिला.

वही होश में आने के बाद संजू ने बताया कि रतन लाल ने डंडे से सिर पर प्रहार किया. वही पहले से उसके कई साथी मौजूद थे. जिसमें गौरव, खैराम, सत्येंद्र के साथ दो लोग और शामिल थे. रतनलाल ने रस्सी से बांधा और फिर कुल्हाड़ी से जबड़े पर अनगिनत वार किया.

दशरथ ने बताया कि एक साल पहले रतनलाल के साथ गाली गलौज मारपीट हुई थी. जिसे बड़े बुजुर्गों ने समझौता करा दिया था. दशरथ ने बताया कि रतनलाल बीजेपी का दबंग नेता है. वहीं परिजनों ने रतनलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है.

मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

घटना को लेकर थाना छर्रा क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह ने बताया कि संजीव कुमार ततारपुर रोड पर गंभीर घायल अवस्था में मिले. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वही आसपास पूछताछ में दो संदिग्ध नाम प्रकाश में आए हैं.

जिसमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पहले से रंजिश चली आ रही थी और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. तहरीर मिल गई है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है .

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel