23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों की जमीन कब्जा करने का आरोप, ढुलू सहित आठ पर एसटी एक्ट में केस

बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो पर और उनके सात समर्थकों पर आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के दो अलग-अलग मामले रविवार की शाम बरोरा थाना में दर्ज किये गये. ये मामले एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किये गये हैं.

बरोरा : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो पर और उनके सात समर्थकों पर आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के दो अलग-अलग मामले रविवार की शाम बरोरा थाना में दर्ज किये गये. ये मामले एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किये गये हैं. विदित हो कि झारखंड में भाजपा सरकार के पतन के बाद ढुलू महतो पर लगातार केस हो रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के डर से वह फरार चल रहे हैं.

पहली प्राथमिकी मुराईडीह बस्ती निवासी सोना राम मांझी की शिकायत पर दर्ज की गयी. इसमें बाघमारा विधायक ढुलू महतो, बेहराकुदर के गोपाल महतो, चंडी सिंह, मुराईडीह बस्ती के युगल रवानी, टिंकू महतो, कमल महतो, बबलू महतो, टुंडू निवासी अशोक ठाकुर को नामजद किया गया है.

दूसरी प्राथमिकी दरिदा बस्ती निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नंदलाल मांझी की शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थक बेहराकुदर के गोपाल महतो, चंडी सिंह, मुराईडीह बस्ती के युगल रवानी, टिंकू महतो, कमल महतो के खिलाफ एकजुट होकर हमला करने, धमकी देने, आदिवासी जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है. शिकायत में नंदलाल ने कहा है कि दरिदा मौजा में एक एकड़ अड़सठ डिसमिल जमीन हड़प ली गयी है.

पुलिस ने दोनों मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. शनिवार को बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल और अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह हीरक रोड़ स्थित दरिदा मौजा में उस जमीन की जांच की, जिसे कब्जा करने का आरोप है. जांचोपरांत विधायक के पांच समर्थकों पर कांड संख्या 18/20 में धारा 147,148,149, 341, 504, 506 भादवि तथा एसटी एक्ट 3 (1) (एफ) 3 (1) (जी) के तहत मामला दर्ज किया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel