22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra: पानी का बिल न भरने वालों पर कार्रवाई शुरू, हजारों लोगों के काटे जाएंगे सीवर कनेक्शन

Agra: जलकल विभाग के शहर में करीब 17 हजार उपभोक्ता हैं. 15 से 20 साल से जल मूल्य व जलकर भुगतान नहीं करने वालों पर शिकंजा कसने वाला है. लोहा मंडी सूर्य नगर ताजगंज और छत्ता वार्ड में 21 हजार से अधिक बकायेदारों को जलकल विभाग ने नोटिस जारी किया है.

Agra: आगरा में अपने घर में पानी का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर आपने पानी का बिल नहीं भरा है तो अब आप को झटका लग सकता है. क्योंकि आपके घर का सीवर कनेक्शन भी अब काट दिया जाएगा. जलकल विभाग में बकायेदारों के सीवर कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है. कनेक्शन काटने के बाद भू राजस्व विभाग के माध्यम से बिल और अतिरिक्त ब्याज की वसूली की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार जलकल विभाग के शहर में करीब 17 हजार उपभोक्ता हैं. 15 से 20 साल से जल मूल्य व जलकर भुगतान नहीं करने वालों पर शिकंजा कसने वाला है. लोहा मंडी सूर्य नगर ताजगंज और छत्ता वार्ड में 21 हजार से अधिक बकायेदारों को जलकल विभाग ने नोटिस जारी किया है.

सात हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी

यह नोटिस उन लोगों को जारी किया गया है. जिनके ऊपर एक लाख से अधिक की राशि का बकाया है. और पहले चरण में इन सभी लोगों के सीवर कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जलकल विभाग के अनुसार जिले में 21 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर करीब 100 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया है. जिसमें जल मूल्य व जलकर शामिल है. सूर्य नगर और छत्ता में 10 हजार ताजगंज जीवन मंडी में 7253 और लोहा मंडी जोन में 7404 उपभोक्ताओं को बुधवार तक नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

क्या कहा जलकल विभाग के अधिकारी ने 
Also Read: आगरा जेल में तैयार रंग और गुलाल से खेली जाएगी ब्रज की होली, सब्जी और अरारोट से तैयार कर रहे मथुरा के कैदी

जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार सीवर कनेक्शन कटने पर बकायेदारों के पास कोई भी विकल्प नहीं बचेगा. इसलिए अगर अपना सीवर कनेक्शन कटने से बचाना है. तो लोगों को जल्द ही बिल जमा कराना है. अगर बिल जमा नहीं हुआ तो सभी बकायेदारों के सीवर कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel