26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड Vs साउथ सिनेमा के बीच: इन फिल्मों में साथ काम कर रहे दोनों इंडस्ट्रीज के स्टार्स, देखें लिस्ट

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज हुए कुछ ही महीने हुए हैं. अगले साल 2 जून को रिलीज की तैयारी को लेकर इसकी शूटिंग जोरों शोर से चल रही है. बॉलीवुड के किंग खान की इस फिल्म में साउथ का जबरदस्त कनेक्शन है.

बीते कुछ महीनों से टिकट खिड़की पर हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा की जंग चल रही है. कमाई के लिहाज से भी साउथ की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों पर बीस साबित हो रही हैं, लेकिन आनेवाले वक्त में इस युद्ध पर विराम लगता नजर आ रहा है, क्योंकि दोनों इंडस्ट्रीज एक साथ मिलकर पैन इंडिया की कई फिल्मों पर काम कर रही हैं. ऐसी कई बड़े बजट, बड़े बैनर की फिल्में हैं, जहां इन दोनों इंडस्ट्रीज से कलाकार और टेक्निशियंस एक साथ काम कर रहे हैं. ऐसी फिल्मों पर उर्मिला कोरी की रिपोर्ट.

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख के साथ दिखेंगे साउथ के दिग्गज कलाकार

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज हुए कुछ ही महीने हुए हैं. अगले साल 2 जून को रिलीज की तैयारी को लेकर इसकी शूटिंग जोरों शोर से चल रही है. बॉलीवुड के किंग खान की इस फिल्म में साउथ का जबरदस्त कनेक्शन है. फिल्म के निर्देशक एटली का नाम साउथ के नामचीन फिल्मकारों में शुमार है. उन्होंने साउथ में राजा रानी, थेरी, मर्सल और बिगिल जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट साउथ की सुपरस्टार नयनतारा होंगी, जबकि परदे पर उनको चुनौती साउथ के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति देंगे. वह फिल्म में खलनायक के किरदार में दिखेंगे.

प्रभास को ‘आदिपुरुष’ में चुनौती देंगे सैफ अली खान

कई नेशनल अवार्ड जीत चुकी हिंदी फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ के निर्देशक ओम राउत बीते कुछ समय से अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में साउथ सुपरस्टार प्रभास होंगे, जबकि रावण के किरदार को सैफ अली खान पर्दे पर जियेंगे. अपनी इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार प्रभास को जोड़ने पर ओम कहते हैं कि मुझे पता नहीं कि ये पैन इंडिया फिल्में क्या होती हैं. मैं प्रभास के पास सिर्फ इसलिए गया था, क्योंकि वह मेरे प्रभु राम के चरित्र को पर्दे पर बखूबी उतार सकते हैं. अगर वह फिल्म को मना करते, तो यह फिल्म मैं बनाता ही नहीं. मैं पैन इंडिया के बारे में नहीं सोचता, ये जरूर चाहता हूं कि पूरी दुनिया को लोग प्रभु राम को आदिपुरुष से और करीब से जानें. यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी.

Also Read: सैफ अली खान को अनोखे तरीके से करीना कपूर ने किया बर्थडे विश, बिल्कुल मिस ना करें ये तसवीरें
‘ब्रह्मास्त्र’ को नागार्जुन का सपोर्ट

9 सितंबर को इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘ब्रह्मास्त्र’ (पार्ट वन शिवा) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी नजर आनेवाले हैं. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ हुई एक खास बातचीत में उन्होंने यह स्वीकार किया था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ पैन इंडिया फिल्म है और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को जोड़ने के लिए ही हमने नागार्जुन सर को फिल्म में कास्ट किया है. गौरतलब है कि नागार्जुन आमतौर पर कैमियो भूमिकाओं से दूर ही रहते हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को हां कह दिया, क्योंकि उन्हें इस फिल्म को लेकर अयान का विजन बहुत पसंद आया.

‘एनिमल’ में रणबीर संग रश्मिका

साउथ फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी पहले साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’, फिर उसका हिंदी रिमेक ‘कबीर सिंह’ बनाकर जबरदस्त कामयाबी बटोर चुके हैं. वे बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ पर दिनों काम कर रहे हैं. इसमें रणबीर के अपोजिट साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं. गौरतलब है कि इस पैन इंडिया फिल्म के लिए रश्मिका का एक साउथ की फिल्म छोड़ने की चर्चा है.

‘मैरी क्रिसमस’ में कैटरीना को विजय सेतुपति का साथ

एक हसीना थी, बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्मों के निर्देशक ने जब अपनी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की घोषणा की, तो इसकी कास्टिंग सभी के लिए काफी चौंकाने वाली थी. श्रीराम राघवन ने अपनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपति की जोड़ी बनायी है.

‘आरसी 15’ में राम चरण और कियारा

इंडियन, रोबोट, नायक, 2.0 जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक शंकर इन दिनों फिल्म ‘आरसी 15’ बना रहे हैं. इस सोशल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म का चेहरा रामचरण तेजा हैं, जबकि उनके अपोजिट में अभिनेत्री कियारा आडवाणी हैं. गौरतलब है कि 2016 में कियारा ने साउथ की फिल्मों से शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनायी.

प्रभास संग दीपिका और बिग बी

‘बाहुबली’ फेम प्रभास संग निर्देशक नाग अश्विन एक साइंस फिक्शन फिल्म बना रहे हैं. इसका बजट करीब 500 करोड़ है. जनवरी, 2024 में रिलीज की योजना वाली इस फिल्म के निर्माता अश्विनी दत्त ने कहा कि लोगों को यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स’ की याद दिलायेगी. इसमें प्रभास संग सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी होंगे. साथ ही दीपिका पादुकोण व दिशा पाटनी भी इसमें अहम भूमिका निभाएंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel