22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB Chunav 2021: अब अधीर रंजन चौधरी ने लिया फैसला, अगले दो दिन तक नहीं करेंगे एक भी रैली

Adhir Ranjan Chowdhary in west bengal election 2021: पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने प्रचार अभियान को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि चौधरी के करीबी लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला किया है. इससे पहले, राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैली को रद्द करने का निर्णय लिया था.

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने प्रचार अभियान को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि चौधरी के करीबी लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला किया है. इससे पहले, राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैली को रद्द करने का निर्णय लिया था.

बांग्ला मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी के कुछ करीबी स्टाफ और सहयोगी में कोरोना लक्षण दिखा है. इसके अलावा, चौधरी ने जिन उम्मीदवारों का प्रचार किया है, उनमें से कई कोरोना से संक्रमित निकले हैं. इसको देखते हुए अधीर रंजन चौधरी ने दो दिनों के आगामी सभी रैली को रद्द कर दिया है.

राहुल गांधी ने रद्द की थी रैली- बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगाल के कोरोना के मद्देनजर अपनी सभी रैली को रद्द कर दिया था. राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि बंगाल में हमने रैली रद्द करने का निर्णय लिया है. मैं सभी पार्टियों से उम्मीद करता हूँ कि कोरोना को देखते हुए वे अपनी रैली को लेकर सोचें.

ममता ने लिया ये फैसला- वहीं कोरोनावायरस को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल की राजधानी कोलकाता में अपनी सभी पब्लिक मीटिंग को रद्द कर दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में लोग बहुत हैं और क्षेत्रफल छोटा है, जिसके कारण कोरोना महामारी तेजी से फैलेगा, इसलिए हमने यह निर्णय लिया है. बता दें कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई है, जबकि करीब 8500 नए केस मिले हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: राहुल गांधी के बाद अब TMC का ऐलान, ममता बनर्जी नहीं करेंगी कोलकाता में चुनाव प्रचार

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel