कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए पीएचडी दाखिले की प्रकिया 8 जून से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र के लिए पीएचडी एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सम्बन्धित विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. सीएसजेएमयू की डीन, रिसर्च एवं डिवेलपमेंट डॉ अनुराधा कालानी ने बताया कि इस साल प्रवेश के लिए 43 विषयों में 112 सीटों में पीएचडी के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
पंजीकरण के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क 2500 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 1500 निर्धारित की गयी है. पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 07 जुलाई तय की गयी है. 30 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 16 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए जाएगा. पीएचडी पाठयक्रम में इस बार शहीद परिवारों के आश्रितों एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड को एडिशनल सीट मिल सकेगी. कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने इस संबंध में विभागीय स्तर पर निर्देशित किया है कि सभी संचालित पाठयक्रमों में शहीद परिवारों के आश्रितों एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड को एक सीट देने का प्रावधान किया जाए.
Also Read: मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला अखिलेश यादव का समर्थन, राज्यसभा में सपा के सदस्य करेंगे वोट
विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी पाठयक्रम में यह व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्पेशल चाइल्ड के लिए भी एडिशनल सीट का प्रावधान किया गया है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा की अवधि 90 मिनट की रहेगी. जिसमें अभ्यर्थी 70 सवालों को जवाब देंगे. ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होने वाली इस प्रवेश परीक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय कैंपस निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रिसर्च एवं डिवलपमेंट सेल की ओर से एक ई-मेल भी जारी किया गया है. अगर किसी अभ्यर्थी को पंजीकरण के लिए कोई असुविधा हो तो वह [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है.