26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ae Watan Mere Watan Teaser: माथे पर बिंदी लगाए अलग लुक में दिखी सारा अली खान, बोली- ‘यह है हिंदुस्तान की…’

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर रिलीज कर दिया है. सारा अली खान इसमें एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आ रही है. व्हाइट साड़ी, लाल बिंदी, चोटी बांधे हुए एक्ट्रेस अलग अंदाज में दिखी.

Ae Watan Mere Watan Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आई थी. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों को छू लिया था. अब एक्ट्रेस की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर आउट हो गया है. टीजर में वो साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है. ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर रिलीज कर दिया है. सारा अली खान इसमें एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आ रही है. व्हाइट साड़ी, लाल बिंदी, चोटी बांधे हुए एक्ट्रेस अलग अंदाज में दिखी. वो एक बन्द कमरे में नजर आ रही है और रेडियो पर कहती है, अंग्रेजों को लगता है कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का सिर कुचल दिया है, लेकिन आजाद आवाज कैद नहीं होती. यह है हिंदुस्तान की आवाज, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में.

यूजर्स कर रहे सारा की तारीफ

टीजर में दिखता है कि सारा अली खान जिस कमरे में होती है, तभी दस्तक होती है और वो परेशान हो जाती है. हमेशा ग्लैमरस लुक में दिखने वाली सारा को ऐसे देसी अंदाज में देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा. इस रोल में आप छा जाएगी. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत अच्छी लग रही है. एक यूजर ने लिखा, टोन, डिक्शन, डायलॉग डिलीवरी बिल्कुल परफेक्ट है.

Also Read: उर्फी जावेद ने सारा अली खान-दिशा पटानी को इस मामले में छोड़ा पीछे, Google पर बनाया ये रिकॉर्ड
जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान, उषा मेहता का रोल निभाएगी. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगा, इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बता दें कि सारा अगली बार लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी, इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी दिखाई देंगे. इसके अलावा विक्रांत मैसी के साथ भी उनका गैसलाइट है. पिछली बार वो फिल्म अतरंगी रे दिखी थी. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष थे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel