25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: बीरभूम में अमित शाह के बाद TMC भी उसी जगह करेगी जनसभा, केंद्र के सवालों का देगी जवाब

बीरभूम में अमित शाह की जनसभा के बाद टीएमसी भी उसी जगह जनसभा करेगी. तृणमूल कांग्रेस रविवार को सभा का आयोजन करेगी. जहां तृणमूल के मंत्री फिरहाद हकीम अमित शाह के सवालों का जवाब देंगे.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. चैत्र माह की तीव्र गर्मी और लू के बीच बीरभूम जिले में राजनीति का पारा भी चढ़ने लगा है. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के आयोजित जनसभा के बाद रविवार को तृणमूल कांग्रेस भी सिउड़ी बेनीमाधव स्कूल मैदान में जनसभा आयोजित करने जा रही है.

अमित शाह की जनसभा से दोगुनी भीड़ इकट्ठा करने का दावा

आज की जनसभा में जो सवाल अमित शाह उठाएंगे, उसका जवाब देने के लिए तृणमूल सरकार के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला कमेटी की ओर से जानकारी दी गई है कि अमित शाह की जनसभा से दोगुनी भीड़ तृणमूल करके दिखाएगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर जनीतिक गहमागहमी

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव और उससे ज्यादा महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर यह राजनीतिक गहमागहमी अभी से ही शुरू हो गई है. अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी और तिहाड़ जेल जाने के बाद बीरभूम जिले को भाजपा मुख्य रूप से टारगेट कर रही है.

Also Read: Photos: दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत
जवाब देने के लिए तैयार है तृणमूल

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा बीरभूम जिले में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाई थी. यही वजह है कि इस बार अनुब्रत मंडल के अनुपस्थिति में बीरभूम जिले में भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और यहीं से राज्य की राजनीति में अपना परचम लहराने की कोशिश कर रही है. हालांकि, तृणमूल इसका जवाब देने के लिए तैयार है.

बीरभूम जिले का दायित्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कंधों पर

अनुब्रत मंडल भले ही तिहाड़ जेल में है, लेकिन उनकी जगह बीरभूम जिले का दायित्व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कंधों पर है. इसलिए ममता बनर्जी बीरभूम जिले में भाजपा को पैठ जमाने नहीं देगी. यही कारण है की अमित शाह की जनसभा के बाद ही रविवार को तृणमूल कांग्रेस जनसभा आयोजित करने जा रही है. इस जनसभा में स्वयं राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकीम उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही जिला कमेटी के नेतागण आदि उपस्थित रहेंगे.

तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी ने की बैठक

इस जनसभा को लेकर बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी ने बैठक भी की है. इस बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस जिला पार्टी संयोजक और विधायक बिकास राय चौधरी ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे द्वारा पहले ही ले लिया गया था. केंद्र सरकार की बदहाली, तृणमूल पर उठने वाले सभी सवालों का जवाब देने के लिए यह जनसभा होगी. हम भाजपा की तरह बाहर से लोगों को लाकर भीड़ नहीं जुटाएंगे. हम केवल सिउड़ी विधानसभा क्षेत्र से ही भाजपा से दोगुनी भीड़ एकत्र कर दिखाएंगे.”

Also Read: अमित शाह का आज बंगाल का दौरा, भीषण गर्मी में होगी एक लाख लोगों की सभा, जानें क्या है तैयारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel