21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा का भी कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव, बहन ने किया कंफर्म

after arjun kapoor actress malaika arora also tested covid 19 positive bud: अर्जुन कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका ने इस खबर की पुष्टि की है. मलाइका ने कहा कि, 'हां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने घर में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

Malaika Arora Corona Test Positive: अर्जुन कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका ने इस खबर की पुष्टि की है. मलाइका ने कहा कि, ‘हां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने घर में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. मैं स्वस्थ और मजबूत होकर लौटूंगी.’

इससे पहले अर्जुन कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्‍होंने लिखा,’ ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में करोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में रहूंगा.’

उन्‍होंने आगे लिखा था,’ मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं. मैं आप सभी को अपने सेहत की जानकारी देता रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी.’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं. वहीं, अब फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

Also Read: शूटिंग करते हुए कोरोना पॉजिटिव हुए अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह के साथ अपकमिंग मूवी के लिए चल रहा था काम

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा इनदिनों डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की शूटिंग कर रही थीं. इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज काम कर रहे थे. हाल ही में खबरें आई थीं, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के भी 8 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर्स के साथ साथ कुछ कोरियोग्रॉफर्स भी कोरोना की चपेट में आये हैं. फिलहाल ज्‍यादा जानकारी साझा नहीं की गई है.

इससे पहले मलाइका ने एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने घर से लेकर इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट तक पहुंचने का सफर इस वीडियो में दिखाया था. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा था, ‘लगभग 4 महीनों के बाद काम फिर से शुरू करने के लिए घर से बाहर जाना… भावनाओं का मिश्रण … उत्साह, घबराहट, खुशी, भय. चीजें निश्चित रूप से समान नहीं हैं लेकिन इस शो को चलना चाहिए!!!’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel