25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में शहर मुफ्ती की अपील नजर अंदाज करने के बाद DM ने कहा- सड़कों पर न पढ़ें नमाज, थानों को निर्देश जारी

जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाएगी. डीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन के बेहतर टीमवर्क एवं सभी के सहयोग एवं जागरूकता से आने वाले त्योहारों को भी अच्छे से मनाया जाएगा.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में जिलाधिकारी ने सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने को लेकर हिदायत दी है. सड़क पर नमाज न हो, इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं. दरअसल सोमवार को ईद उल अजहा और श्रावण मास से पूर्व कानून व्यवस्था को लेकर धर्मगुरु और संभ्रांत नागरिकों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया. वहीं बकरीद में कुर्बानी के बाद अवशेष को ढककर रखने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के बेहतर टीमवर्क एवं सभी के सहयोग एवं जागरूकता से आने वाले त्योहारों को भी अच्छे से मनाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं.

तहसील प्रशासन को पूरी सावधानी रखें

शरारतपूर्ण बयानबाजी करने, अफवाह फैलाने, अमन चैन व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सख्ती की जाएगी. व्यक्तिगत विवाद को सामुदायिक विवाद का नाम न दिया जाएं. जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाएगी. सभी एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक में करना सुनिश्चित करें. पर्व और त्योहार खुशियों के अवसर होते हैं. ऐसे शुभ अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. स्थानीय तहसील प्रशासन को पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी.

सड़क पर नमाज नहीं होगी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए, स्थानीय मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेगा. सख्ती से इसका अनुपालन कराया जाएं. उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न दी जाएं. सुअरों को बाड़े में रखा जाए एवं सुअर बाड़े की अद्यतन सूची थानों में उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने नगर निगम समेत समस्त ईओ एवं एसडीएम को निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं पानी की समुचित यवस्था रखी जाए. कुर्बानी के उपरान्त अवशेष ढककर ले जाए जाएं, गाड़ी से कहीं गिरे नहीं, ताकि दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत न हो. नगर निगम ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अवशेष ढककर ले जाए जाएंगे. इसके लिए 48 स्थानों पर कलैक्शन प्वाइंट बनाते हुए ट्रैक्टर समेत अन्य वाहन लगाए गए हैं.

Also Read: अलीगढ़ में क्रिमिनल हिस्ट्री खुलने पर स्कूली बैग लेकर थाने पहुंचे भाजपा नेता, बोले- कैसे पढ़ेंगे हमारे बच्चे
शहर मुफ्ती की अपील को लोग करते है नजरअंदाज

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने समस्त पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने की नसीहत देते हुए कहा कि आग फैलने का इंतजार न करें. आग लगने से पहले ही उसे बुझाने के सारे इंतजामात रखें. उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि शहर मुफ्ती की अपील को भी बहुत से लोगों द्वारा नजरअंदाज किया गया, जो उचित नहीं है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सड़कों पर नमाज अदा न करें. यह देश और समाज हमारा है, जो व्यवस्था शासन द्वारा बनाई गई है, उसका पालन करें.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, आलोक

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel