24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: चार दिन से जल रहा आगरा का कूड़ा, धुएं से परेशान क्षेत्रीय लोग, हर घर में बच्चे और बड़े हुए बीमार

आगरा जिले का पूरा कूड़ा कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर कई दिनों से कूड़े में आग लग रही है. ऐसे में धुआ निकलने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही है.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का पूरा कूड़ा कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर पहुंचाया जाता है. इस लैंडफिल साइट पर कई दिनों से कूड़े में आग लग रही है. ऐसे में धुआ निकलने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रिपेजियम(टीटीजेड) में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाए थे. लेकिन फिर भी यह कूड़ा ताजमहल पर धब्बा लगाते नजर आ रहा है.

जगह-जगह कुड़ा-कचरा जमा

जानकारी के अनुसार आगरा शहर से नगर निगम द्वारा इकट्ठा किया जाने वाला कूड़ा कुबेरपुर स्थित नगला रामबल में नगर निगम के खत्ता घर में जमा होता है. जहां पर करीब 4 दिन से कूड़े में आग लग रही है. जिसकी वजह से जहरीला धुआं वातावरण में फैल रहा है. लैंडफिल साइट पर मौजूद करीब दो लाख मीट्रिक टन कूड़े के पहाड़ में आग सुलगने की वजह से यह धुआं निकल रहा है. हालांकि नगर निगम ने आग बुझाने के लिए गुरुवार को करीब 10 पानी के टैंकर कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर भेजे थे. लेकिन, कूड़े में से निकलता हुआ धुआं फिर भी कम नहीं हुआ है.

Also Read: UP News: सुहागरात से पहले पत्नी को आया फोन, थोड़ी देर के बाद पति की मिली लाश, जानें क्या है पूरा मामला
हर घर में बच्चे और बड़े बीमार

नगर निगम की लैंडफिल साइट पर पड़े हुए कूड़े में आग लगने की वजह से जहरीला धुआं निकल रहा है. वहीं पास में नगला रामबल के रहने वाले निवासी महेश का कहना है कि कई दिन से इस धुएं की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. वैसे भी हर घर में बच्चे और बड़े बीमार हैं. ऐसे में कूड़े के पहाड़ों में आग लगने की वजह से और परेशान कर रखा है. लेकिन, नगर निगम इस आग पर काबू नहीं कर पा रहा है.

कूड़ा जलाने की घटनाएं…

नगर निगम की लैंडफिल साइट के अलावा आगरा में कई जगह कूड़ा जलाने की घटनाएं सामने आई हैं. सफाई कर्मियों के कूड़ा ना उठाने की वजह से लोगों को मजबूरी में भी कूड़ा जलाना पड़ रहा है. जिससे वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है. जबकि, नगर निगम ने कूड़ा जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है. जो लोग कूड़ा जलाते हैं. उनकी शिकायत होने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाता है वह आर्थिक दंड भी लगाया जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel