26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra: लिव-इन, लवर और पति..ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में आया नया मोड़, मर्डर से पहले की चिट्ठी आयी सामने

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई ब्लॉगर रितिका की हत्याकांड में एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. रितिका का हत्या से पहले फ़िरोजाबाद के एसपी को लिखा गया पत्र सामने आया है.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई ब्लॉगर रितिका की हत्याकांड (Blogger Ritika Murder Case) में एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. रितिका का हत्या से पहले फ़िरोजाबाद के एसपी को लिखा गया पत्र सामने आया है. जिसमें रितिका ने खुद की हत्या किए जाने का एसपी को अंदेशा जताया था और उसमें कई लोगों को नामजद भी किया था. रितिका का पत्र सामने आने के बाद से फिर एक बार इस हत्याकांड की कुछ अनदेखी परतें सामने आने लगी हैं.

ब्लागर रितिका की हुई थी हत्या

आपको बता दें ताजनगरी फेस वन स्थित ओम श्री प्लेटटिनम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में रहने वाली रितिका के पति आकाश गौतम ने रितिका को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी पति आकाश गौतम और उसके साथ आई दो युवतियां कुसुम और काजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन अभी दो आरोपी अनवर और चेतन इस मामले में फरार चल रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. रितिका के घर वालों ने भी बताया था कि उनकी बेटी को पहले से ही अपनी हत्या का शक हो गया था क्योंकि आकाश लंबे समय से उसे धमकी दे रहा था.

Also Read: Aligarh News: उदयपुर हत्याकांड को लेकर अलीगढ़ में अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

आपको बता दें रितिका हत्याकांड में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब रितिका द्वारा लिखा गया एक पत्र सामने आया. दरअसल रितिका ने यह पत्र 28 मार्च 2022 को फिरोजाबाद के एसपी को लिखा था. जिसमें रितिका ने जिक्र किया था कि उसने 12 मार्च 2022 को टूंडला में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें आकाश गौतम अनिल धर, सत्यम धर, दीपाली अग्रवाल नामजद थे. रितिका ने पत्र में लिखा कि 23 मार्च को मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद 25 मार्च को नामजद आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. मुकदमा वापस न लेने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. उसने लिखा कि अगर भविष्य में उसे कुछ भी होता है तो यह शिकायती पत्र ही उसका अंतिम बयान समझा जाए. और रितिका ने पत्र में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग भी की.

रितिका का पत्र सामने आने के बाद सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. हर पहलू को जांच में शामिल किया जा रहा है और इस पत्र को भी जांच में शामिल किया गया है. अभी पुलिस दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. वहीं जिस फ्लैट में रितिका और उसका प्रेमी विपुल अग्रवाल रह रहा था उस फ्लैट में पिछले माह में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel