28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: राशन के बदले वोट मांगते दिखे पूर्व मंत्री, वीडियो वायरल

आगरा जिले की बाह तहसील में राशन वितरण के दौरान पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह महिलाओं से वोट मांगते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जो सरकार आप को मुफ्त में राशन दे रही है, वोट उसी को देना. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Agra News: जिले में मुफ्त राशन और तेल का वितरण करने के बदले पूर्व मंत्री लोगों से बीजेपी को वोट देने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. आगरा के जनप्रतिनिधि भी राशन की दुकान पर जाकर राशन वितरण कर रहे हैं. ऐसे में आगरा के पूर्व मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह राशन देने के बदले बीजेपी को वोट देने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बाह तहसील में स्थित एक राशन की दुकान पर गरीबों को मुफ्त में राशन बांटा जा रहा था. एक यूनिट पर ढाई किलो चावल, ढाई किलो गेहूं, 1 किलो रिफाइंड, नमक व चने दिए जा रहे हैं. यहां पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह गरीबों को राशन बांट रहे थे. राशन बांटने के दौरान वह महिलाओं से पूछ रहे थे कि वोट किसको दोगे तो महिलाओं ने भी कह दिया कि हम उसको वोट देंगे जो हमें मुफ्त राशन दे रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर आपके घर वाले किसी और को वोट देने के लिए कहें तो हां कर देना लेकिन चुपके से बीजेपी को वोट दे देना क्योंकि बीजेपी ने किसी की जात नहीं देखी. सबको मुफ्त राशन दिया है.

Also Read: Agra News: पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थक आपस में भिड़े, पथराव के साथ गाड़ियों में की तोड़फोड़
मंत्री और महिलाओं की बातचीत के कुछ अंश

पूर्व मंत्री- जब गरीबों को मदद हो रही है तो वोट भी इनको ही मिलना चाहिए की नहीं

महिलाएं- जिनको खा रहे हैं तिनको देना पड़ेगा

पूर्व मंत्री– जामें सबकू राशन मिल रहो है, ऐसा ना है कि इस जात को मिल रहा है दूसरी जात को नहीं मिल रहा, जो गरीब है वाको मिल रहौ है. कल तुम्हारे पति कहेंगें कि उनको डारौ फिर का कहोगी?

महिलाएं- हम तौ यहीं डारेंगे

पूर्व मंत्री – तुम बस हां कह दियो और चुप्पा तें, जईं डार दियो योगी जी कूँ.

Also Read: Agra News: हूटर बजाने के नाम पर दो गुटों में हिंसक झड़क, पूर्व मंत्री अरिदमन और समर्थकों पर केस

राशन की दुकान पर वितरण के दौरान पूर्व मंत्री द्वारा कही गई इन बातों का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक पूर्व मंत्री की तरफ से इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel