26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: कंट्रोल रूम में फोन कर कर्नाटक एक्सप्रेस को दी उड़ाने की धमकी, युवक गिरफ्तार

फोन आने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने तत्काल दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और दिल्ली पुलिस की टीम को आरोपी की लोकेशन के बारे में बताया. जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने करीब 6 घंटे बाद आरोपी को 9:00 बजे नई दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे से गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली के एक युवक द्वारा दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद रेलवे ने कोताही ना बरतते हुए मोबाइल नंबर से युवक की लोकेशन का पता किया. और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, जिले के आरपीएफ कंट्रोल रूम में मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक व्यक्ति का कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि बुधवार को कर्नाटका एक्सप्रेस जैसे ही बेंगलुरु पहुंचेगी उस में धमाका होगा और करीब पंद्रह सौ लोग मारे जाएंगे.

हेल्पलाइन पर व्यक्ति से बात कर रही है महिला ने व्यक्ति से कई बार उसकी परेशानी के बारे में पूछा, लेकिन बार-बार आरोपी का यही कहना था कि कर्नाटका एक्सप्रेस में बम धमाका होगा और डेढ़ हजार लोग मर जाएंगे. आरोपी ने महिला से यह भी कहा कि कागज और पेन ले लो और मेरी बात को ध्यान से लिख लो मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं.

आरोपी की बात को गंभीरता से लेते हुए महिला ने आरपीएफ और जीआरपी को इस बारे में पूरी जानकारी दी. जिसके बाद सर्विलांस की मदद से आरोपी द्वारा कॉल किए गए नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई. इसके बाद आरोपी की लोकेशन दिल्ली बताने लगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने तत्काल दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और दिल्ली पुलिस की टीम को आरोपी की लोकेशन के बारे में बताया. जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने करीब 6 घंटे बाद आरोपी को 9:00 बजे नई दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे से गिरफ्तार कर लिया.

आगरा कैंट स्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी का नाम सत्यानंद यादव है. वह दिल्ली के रैन बसेरे में केयरटेकर की नौकरी करता है. दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके द्वारा दी गई धमकी के बाद रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लगातार स्टेशन और ट्रेनों में डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम के साथ कड़ी चेकिंग की जा रही है. वहीं आरोपी सत्यानंद यादव दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.

Also Read: Indian Railways: अब कोहरे के कारण लेट नहीं होंगी ट्रेनें, न होगा एक्सीडेंट, रेलवे की मदद करेगा ये खास डिवाइस

इनपुट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel