24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: अब आगरा में छात्रों ने लगाया ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, तीन सस्पेंड

आगरा में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पुलिस की ओर से इस मामले में जांच में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में आरबीएस कॉलेज कैंपस में कुछ छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं घटना सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. घटना को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता ने आगरा के एक थाने में तहरीर दी है

जानकारी के मुताबिक जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी स्थित आरबीएस कैंपस में कश्मीरी छात्रों ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद जश्न का है. वहीं पुलिस ने कुछ स्क्रीनशॉट बरामद किए हैं.

भाजपा युवा मोर्चा के नेता शैलू पंडित की तहरीर पर पुलिस की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इधर, कॉलेज ने अभी शुरुआती जांच के बाद तीन छात्रों को निलंबित कर दिया है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

इससे पहले संतकबीर नगर जिले के बखिरा क्षेत्र में ग्राम हरदी निवासी एक युवक ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर ट्वीट किया. स्थानीय पुलिस ने घटना के बाद बताया कि शांति भंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.

Also Read: Agra News: आगरा के नवागत एसएसपी ने अपराधियों की दी चेतावनी, कहा- सुधर जाओ, वरना होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel