22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra Corona News: आगरा में 23 नए कोरोना केस, BJP विधायक योगेंद्र उपाध्याय और मेयर नवीन जैन भी पॉजिटिव

ताजनगरी आगरा के महापौर नवीन जैन और दक्षिण विधानसभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने आपको घर में ही आइसोलेट कर लिया है.

Agra Corona News: आगरा जिले में मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. आगरा के महापौर और बीजेपी के एक विधायक भी कोरोना संक्रमित हो गए. जिसके बाद दोनों ने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. वहीं, 23 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या 113 हो गई है.

ताजनगरी आगरा के महापौर नवीन जैन और दक्षिण विधानसभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने आपको घर में ही आइसोलेट कर लिया है. दूसरी तरफ नवीन जैन को मंगलवार नगर निगम में सीएम योगी द्वारा की जा रही योजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन में मौजूद होना था. लेकिन, कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका आना रद्द हो गया.

Undefined
Agra corona news: आगरा में 23 नए कोरोना केस, bjp विधायक योगेंद्र उपाध्याय और मेयर नवीन जैन भी पॉजिटिव 3

दूसरी तरफ बीजेपी के दक्षिण विधानसभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसकी वजह से वो भी अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं. विधायक ने आगरा में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

आगरा में अब तक 25,889 मरीजों में से 25,317 स्वस्थ होकर घर चुके हैं. जबकि, 113 मरीज एक्टिव हैं. जिले में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 16,70,545 है. 29,311,37 लोगों को पहली डोज लग चुकी है.

(रिपोर्ट:- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel