22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra Wather Forcast : आगरा में तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश, बड़े- बड़े ओले

आगरा में सोमवार शाम करीब 6:00 बजे आंधी के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ-साथ बड़े- बड़े ओले गिरने लगे. मौसमें आ

आगरा. आगरा में सोमवार शाम करीब 6:00 बजे से तेज हवा चलने लगी और आंधी आने लगी. आंधी के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. उसके बाद बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरने लगे. छोटी बॉल के आकार के ओले गिरने लगे. आगरा के संजय पैलेस स्थित क्षेत्र में सबसे पहले बारिश हुई. उसके बाद आगरा के कई इलाकों में शुरू हो गई.आगरा में सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे तक हल्के बादल बने हुए थे. जिसके बाद धूप निकल आई और दोपहर में करीब एक डेढ़ बजे फिर से बादलों की लुका छुपी जारी हो गई. वहीं शाम 5:00 बजे से ठंडी हवाएं चलने लगी और अचानक से तेज धूल भरी आंधी भी चलने लगी. करीब 6:15 बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और अब भी लगातार बारिश जारी है. वहीं इस बारिश में शहर के कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं.

जैसे- जैसे बारिश तेज हुई ओले का आकार भी छोटा हुआ

आगरा में हुई बरसात के साथ छोटे-छोटे ओले गिरने लगे. देखते ही देखते ओलों का आकार बढ़ता गया और टेबल टेनिस बॉल के बराबर ओले गिरने लगे. इस दौरान बरसात में दो पहिया वाहनों व पैदल चल रहे लोग अपने आप को ओलों से बचने के लिए तिरपाल व छतों के नीचे दुबकने लगे.आगरा में शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई है. जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसल भी खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है. वहीं रविवार से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई. लेकिन नवरात्रि शुरू होने के बावजूद मौसम में कोई भी हलचल नहीं दिखाई दी. लोग गर्मी से काफी परेशान थे. वहीं सोमवार को सुबह से ही बादलों की लुका छुपी जारी थी. और शाम 6:00 बजे के बाद से ही तेज आंधी चलने लगी. इसके बाद थोड़ी देर में ही मूसलाधार बारिश होने लगी.

Also Read: UP Weather Forecast : यूपी में आंधी के साथ बारिश, ओले गिरने से गिरा पारा, जानिए मौसम का अपडेट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel