26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मेरठ में गरजे, बोले- अखिलेश यादव अब मुसलमानों का पीछा छोड़ दें

इस रैली में होर्डिंग और बैनर्स में ओवैसी के साथ ही अहमदाबाद की जेल में बंद माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की तस्वीरों को भी बराबरी की तरजीह दी गई है.

Asduddin Owaisi In Meerut: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम/AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन में शिरकत करते हुए वर्तमान की योगी आदित्यनाथ सरकार सहित सपा, बसपा और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला किया. इस रैली में होर्डिंग और बैनर्स में ओवैसी के साथ ही अहमदाबाद की जेल में बंद माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की तस्वीरों को भी बराबरी की तरजीह दी गई.

इस दौरान AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव अब मुसलमानों का पीछा छोड़ दें, धर्म निरपेक्षता का लबादा ओढ़े हुए हैं. अखिलेश AIMIM से गठबंधन नहीं कर रहे हैं. भाजपा से कोई शिकायत नहीं. शिकायत उन पार्टियों से हैं जिन्होंने हमारा वोट लिया है.’

बता दें कि पूर्वांचल के बाहुबली नेता अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद हैं. लेकिन, मेरठ में उनके परिवार की सक्रियता बढ़ गई है. चर्चा है कि मेरठ शहर सीट से अतीक या उनकी पत्नी ओवैसी की पार्टी एआईएमआई से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे अली ने कहा, ‘मैं अब्बू से कहूंगा कि आगामी विधानसभा चुनाव मेरठ से लड़ें. हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी हैं. अगर वे मेरठ से चुनाव लड़ने को कहेंगे तो जरूर लड़ेंगे.’ पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मेरठ की शहर सीट से अतीक अहमद या उनकी पत्नी शाईस्ता को ओवैसी की पार्टी से टिकट दे सकती है.

गौरतलब है कि एआईएमआईएम पश्चिमी उप्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी में काफी दिनों से लगी हुई है. पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश में 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके हैं. गत दिनों पार्टी की ओर से नौचंदी मैदान में जनसभा रखी गई थी मगर जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel