21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand New DGP: अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नये डीजीपी, धनबाद से रहा है उनका पुराना नाता

Jharkhand New DGP: झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह को बनाया गया है. दरअसल, उनका नाता धनबाद से भी रहा है. वह धनबाद में वर्ष 2004 से 2005 तक बतौर एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले की जांच की थी.

Jharkhand New DGP: झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह का धनबाद जिला से पुराना नाता रहा है. वह धनबाद में बतौर एसपी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों पर नकेल कसते हुए धनबाद में बहुत हद तक अपराध पर अंकुश लगाया था. श्री सिंह तीन अगस्त 2004 से तीन मई 2005 तक धनबाद एसपी रहे थे.

एडीजी सीआइडी रहते हुए की थी नीरज हत्याकांड की जांच

21 मार्च 2017 में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या स्टील गेट के पास अंधाधुंध गोलियां चलाकर की गयी थी. पूरे राज्य में इसे लेकर माहौल गर्म था. तभी सरकार ने सीआइडी को मामले की जांच का भार सौंपा था. तब एडीजी अजय कुमार सिंह ने धनबाद आकर मामले की जांच शुरू की थी. उन्होंने ही जांच रिपोर्ट सौंपी थी कि रंजय हत्याकांड के प्रतिशोध में यह हत्या हुई है. उन्होंने कई अन्य खुलासे भी किये थे.

धनबाद जिले में अपराध नियंत्रण में मिलेगा लाभ

अजय कुमार सिंह के डीजीपी बनने से धनबाद जिला को लाभ मिलेगा. वह धनबाद जिला में रह चुके हैं और कई बड़ी घटनाओं की जांच में वह सीधे तौर से जुड़ चुके हैं. धनबाद से वह वाकिफ हैं. ऐसे में यहां आर्थिक अपराध से लेकर अन्य अपराध पर नकेल कसने में वह पूरी सक्षम हैं.

Also Read: झारखंड के DGP नीरज सिन्हा को कुछ इस तरह दी गई विदाई, देखें तस्वीरें

बता दें कि झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल शनिवार 11 फरवरी, 2023 को समाप्त हो गया. उन्होंने खुद ही अपना पदभार छोड़ दिया था. लेकिन मंगलवार की दोपहर तक नये डीजीपी के नाम पर निर्णय नहीं हो सका था. दूसरी ओर, भीतर खानेसेमिल रही खबरों के मुताबिक 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का नाम नये डीजीपी की कतार में सबसे ऊपर बताया जा रहा था. हालांकि, इनके बैच के ही अजय भटनागर और 1980 बैच के अनिल पाल्टा का नाम भी शामिल था. शाम को आखिराकर कयासों पर विराम लगा और नये डीजीपी के रूप में अजय कुमार सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई.

Also Read: झारखंड के नये DGP पर अब तक नहीं लगी मुहर, 3 IPS हैं पैनल में, नीरज सिन्हा के कार्यकाल का है आज अंतिम दिन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel