26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिनेमाघरों में अक्षय कुमार से भिड़ेंगे आमिर खान, रक्षाबंधन से लाल सिंह चड्ढा का होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस दिन आमिर खान औऱ करीना कपूर की मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में आपस में भिड़ेंगे.

Akshay Kumar Raksha Bandhan release date: हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई थी, जो लोगों को इंप्रेस नही कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. कमाई की बात करें तो फिल्म ने कुछ ज्यादा का कलेक्शन नहीं किया. इस बीच एक्टर ने अपनी नयी फिल्म रक्षा बंधन को लेकर नया अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि ये मूवी 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म रक्षा बंधन इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म रक्षा बंधन को लेकर वीडियो पोस्ट किया है. इसके द्वारा एक्टर ने जानकारी दी है कि ये 11 अगस्त को रिलीज होगी. उन्होंने लिखा, आप सभी के लिए बंधन के शुद्धतम रूप की एक कहानी ला रहा हूं, जो आपको अपनी कहानी याद दिलाएगी. बता दें कि अक्षय के साथ इसमें भूमि पेडनेकर अहम रोल में है.

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’

11 अगस्त, 2022 को आमिर खान औऱ करीना कपूर की मचअवेटेड मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और आमिर खान भिड़ेंगे. आमिर की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसपर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार बरसाया था. इसमें मोना सिंह, आमिर की मां बनी है और करीना, रूपा का रोल निभा रही है.

Also Read: Lal Singh Chaddha: आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, IPL फिनाले से है कनेक्शन
रक्षा बंधन में है ये एक्ट्रेस

अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षा बंधन से जुड़ी खबरें अक्सर शेयर करते रहते है. आनंद एल राय की फिल्म में अक्षय और भूमि अपना जादू चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले भी दोनों फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा मूवी में साथ में दिख चुके है. फिल्म को रिलीज हुए पांच साल हो गए है.

सम्राट पृथ्वीराज हुई थी हाल में रिलीज

बता दें कि अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में राजा पृथ्वीराज चौहान का रोल निभाया है. इस फिल्म में मानुषी छिल्लर ने राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं. सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel