23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का पावर-पैक एक्शन, Bade Miyan Chote Miyan का टीजर जारी

महानायक अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कल्ट क्लासिक बड़े मियां छोटे मियां की रीमेक का टीजर जारी कर दिया है. पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एकसाथ नजर आनेवाले हैं.

जैकी भगनानी ने मंगलवार को अपने आनेवाले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. उन्होंने 1998 में रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कल्ट क्लासिक बड़े मियां छोटे मियां की रीमेक का टीजर जारी कर दिया है. इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एकसाथ नजर आनेवाले हैं. दोनों ही सितारों ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.

टाइगर अक्षय का पावर पैक एक्शन

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वीडियो की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ की एंट्री से. उनका एक्शन लोगों को इंप्रेस कर रहा है. इसके बाद एंट्री होती है अक्षय कुमार की जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. इसके बाद वो टाइगर से उनका नाम पूछते हैं और फिर अपना नाम बताते हैं. इसके बाद वो टाइगर को अपनी टीम में आने का ऑफर देते हैं. वीडियो देखकर लग रहा है फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलनेवाला है.

अक्षय का कैप्शन है कमाल

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जिस साल आपने इस दुनिया में डेब्यू किया, मैंने फिल्मों में डेब्यू किया. फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन! @tigerjackieshroff #BadeMiyanChoteMiyan क्रिसमस 2023. उनके इस कमेंट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें ऑल टाइम फेवरेट सुपरस्टार बता रहे हैं.

टाइगर हैं बेहद एक्साइटिड

टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, डबल एक्शन, डबल धमाका !! तैयार बड़े @akshaykumar akshaykumar तो खिलाडिय़ों की तरह दिखायें हीरोपंती? आप सभी के सामने पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, अब तक का सबसे बड़ा एक्शन एंटरटेनर #BadeMiyanChoteMiyan.

कॉमेडी के साथ एक्शन का तड़का

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा,“अली अब्बास ज़फ़र लंबे समय से बड़े पैमाने पर दो हीरो वाली फिल्म की प्लानिंग बना रहे थे और आखिरकार उन्होंने स्क्रिप्ट लॉक कर दी. फिल्म दो बड़े एक्शन सितारों की मौजूदगी के साथ न्याय करती है. उन्होंने अक्षय और टाइगर को अपने विचार साझा किये तो वो इस एक्शन-कॉमेडी पर साथ आने के लिए राजी हो गये. यह अगले साल के अंत में फ्लोर पर जाएगा. “

Also Read: सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बाद मदद को आगे आये सलमान खान,कॉमेडियन के लिए भेजी पर्सनल डॉक्टरों की टीम
अक्षय कुमार और टाइगर के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

इसके अलावा अक्षय कुमार के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. बड़े मियां और छोटे मियां के अलावा उनके पास ‘पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’, ‘बच्चन पांडे’, ‘गोरखा’ और ‘रक्षा बंधन’ सहित कई फिल्में हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ के पास ‘हीरोपंती 2’, ‘बागी 4’ और ‘गणपथ’ हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel