22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलिया भट्ट ने विवादित मुद्दों पर बॉलीवुड की चुप्पी का किया बचाव,बोलीं-हम कोर्ट रूम ड्रामा में नहीं जी रहे

आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्मफेयर के साथ अपने इंटरव्यू में विवादित मुद्दों पर बॉलीवुड की चुप्पी का बचाव करते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, हर कदम का बचाव करना थोड़ा थकाऊ हो जाता है. केवल एक चीज जो मैं कहना चाहूंगी वह यह है कि फिल्म के सेट पर हर एक व्यक्ति बहुत मेहनती होता है.

बॉलीवुड को अक्सर विवादास्पद मुद्दों पर चुप्पी साधे रखने के लिए निशाना बनाया जाता है. लेकिन जब सितारे सामने आकर खुलकर अपने विचार रखते हैं तो उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि सेलेब्स के परिवारवालों को भी धमकी दी जाती है. अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि उन्होंने 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक प्यारी सी तसवीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.

हम कोर्ट रूम ड्रामा में नहीं जी रहे हैं

आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्मफेयर के साथ अपने इंटरव्यू में विवादित मुद्दों पर बॉलीवुड की चुप्पी का बचाव करते हुए कहा, “तो, बहुत से लोग मानते हैं कि ‘कि ओह कुछ बोल नहीं रहे हो’ और आप बचाव के लिए खड़े नहीं हुए…हर कोई लगातार अपना बचाव नहीं करना चाहता, हम जीवन भर कोर्ट रूम ड्रामा में नहीं जी रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हर कदम का बचाव करना थोड़ा थकाऊ हो जाता है. केवल एक चीज जो मैं कहना चाहूंगी वह यह है कि फिल्म के सेट पर हर एक व्यक्ति बहुत मेहनती होता है.” बता दें कि आलिया को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में देखा गया था.

आलिया ने कहा, “लेकिन मुझे यह भी लगता है कि समय के साथ सोशल मीडिया की वजह से अब थोड़ी ज्यादा बात कर पाते हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के लिए हमेशा बहुत प्यार रहा है और फिल्में हमारी संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा हैं, दुनिया की संस्कृति, विशेष रूप से भारतीय संस्कृति.”

फिल्में हमारी संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा हैं
युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया से कुछ देर दूर रहने की दी सलाह

आलिया ने युवा पीढ़ी को थोड़ी देर के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने पोर्टल से कहा, “मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि वैसे तो कहने के लिए कुछ नहीं है. मेरा मतलब है कि युवा पीढ़ी के लोगों को मेरी सलाह यह होगी कि इस तरह सोशल मीडिया के प्रति जुनून से थोड़ा हटकर, यह एक वास्तविकता नहीं है.”

आलिया की आनेवाली फिल्म

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें वो अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आयेंगी. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में पहली बार यह जोड़ी साथ नजर आनेवाली है. इन दो स्टार्स के अलावा फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ स्टार नागार्जुन हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel