22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेग्नेंट Alia Bhatt ने ऑल ब्लैक ड्रेस में फैंस का धड़काया दिल, करण जौहर संग अनसीन फोटोज वायरल

मॉम-टू-बी आलिया भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में एक्ट्रेस ने ढ़ीले कपड़ों और नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही है. फोटोज में एक्ट्रेस करण जौहर के साथ पोज दे रही हैं.

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन-दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. यहां से एक्ट्रेस की हर दिन कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में रणबीर कपूर संग अपने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस मे इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, हमारा बच्चा…जल्द ही आ रहा है. अब एक्ट्रेस अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ, अपनी मौसी रीमा जैन और उनके परिवार से मिलने और उनके साथ एक रेस्तरां में पहुंची. इस दौरान उनके साथ फिल्म निर्माता करण जौहर भी दिखाई दिए.

आलिया की अनसीन फोटोज वायरल

आलिया भट्ट की लंदन से एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में आलिया को आरामदायक काले रंग के कपड़े में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस इस दौरान नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी की ग्लो साफ तौर पर देखी जा रही है. आलिया की अन्य फोटोज शाहीन के साथ भी देखी जा सकती है. इन तसवीरों में रीमा को उनके बेटे अरमान जैन, उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, भतीजी नताशा नंदा को एक टेबल पर बैठे देखा जा सकता है.


Also Read: Mom To Be आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह संग दिए स्टाइलिश पोज, फंकी सनग्लासेस में दिखाया स्वैग
रणबीर संग आलिया ने दिया था पोज

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स इन-दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान, तैमूर, जेह, गौरी खान जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. बीते दिनों आलिया भट्ट को रणवीर सिंह के साथ पोज देते हुए स्पॉट किया गया था. दोनों को फंकी सनग्लासेस में स्वैग वाला पोज देते देखा गया. करण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “मैंने रॉकी और रानी को पाया!”. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हार्ट ऑफ स्टोन से पहले, आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. यह उनके पति रणबीर कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म भी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel