24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: जब मशाल रैली में डीएम साहिबा ने भी लगाई दौड़, मतदाताओं को किया जागरूक

आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जवां ब्लाक के पोथी ग्राम में मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने दिव्यांग युवक को मशाल देकर रैली का शुभारंभ किया.

Aligarh News: अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए मशाल रैली में स्वयं भी दौड़ लगाई. मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली जनपद के सभी ब्लॉकों से निकाली गई. मशाल रैली 687 किमी की दूरी तय कर अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पहुंची.

आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जवां ब्लाक के पोथी ग्राम में मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने दिव्यांग युवक को मशाल देकर रैली का शुभारंभ किया. मशाल रैली जनपद के 9 स्थानों से शुरू होते हुए शाम 7 बजे महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंची. वहां पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

लोकतंत्र मजबूत करने और शत-प्रतिशत मतदान के लिए मशाल रैलियों में दिव्यांगों, महिलाओं, स्कूली छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड के वॉलंटियर्स, शिक्षक, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पंचायत कार्मिकों समेत जन प्रतिनिधियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया. अभियान में 30 हजार से अधिक लोग शामिल हुए.

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम सिकंदरपुर से शुरू होकर मशाल रैली में धनीपुर के बालूखेड़ा में मतदाताओं के साथ मशाल थामकर दौड़ की अगुवाई की. डीएम को अपने साथ प्रतिभागी में खुशी का ठिकाना नहीं रहा‌. स्थानीय नागरिकों ने डीएम को दौड़ता देख गर्व महसूस किया.

मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने भी रैली में दौड़ लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. रैली नौ निर्धारित स्थान टप्पल के मालव एवं मानपुर, गोण्डा के ग्राम इकताजपुर, इगलास के ग्राम माकरौल, अकराबाद के ग्राम सिकन्दरपुर, गंगीरी के ग्राम आलमपुर फतेहपुर, बिजौली के ग्राम सांकरा, जवां के पोथी एवं चंडौस के ग्राम रूपनगर से शुरू होकर महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंची.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Also Read: Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel