25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में बिजली कनेक्शन के नाम पर वसूली का आरोप, एसई कार्यालय में जमकर मारपीट, संविदा कर्मी बर्खास्त

बरेली में उद्योग व्यापार मंडल नेताओं ने कनेक्शन देने के नाम पर वसूली मामले में अभियंता कार्यालय पर हंगामा कर दिया. कार्यालय में आरोपी कर्मचारी को पीट दिया गया. इसके बाद अधीक्षण अभियंता शहर (एसई) ने संविदा कर्मी को बर्खास्त कर दिया है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर विभाग में दलाल सक्रिय होने के आरोप काफी समय से लग रहे थे. अधिकतर मामलों में प्राइवेट कर्मचारी अपने शिकार में लोगों को फंसाते थे. इसके बाद वसूली का सिलसिला शुरू होता था. मगर, बात नहीं बनने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराना आम बात हो गई है. या फिर कोई पुराना बकायादारी का मामला उछाल दिया जाता. इस खेल की जानकारी अफसरों के होने की भी बात सामने आती थी.

यह शिकायत आने के बाद उद्योग व्यापार मंडल नेताओं ने कनेक्शन देने के नाम पर वसूली मामले में अभियंता कार्यालय पर हंगामा कर दिया. कार्यालय में आरोपी कर्मचारी को पीट दिया गया. इसके बाद अधीक्षण अभियंता शहर (एसई) ने संविदा कर्मी को बर्खास्त कर दिया है.

ऑफिस में मची अफरा-तफरी

बिजली कनेक्शन के नाम पर हो रही वसूली मामले में अधीक्षण अभियंता नगर कार्यालय में जबरदस्त हंगामा हो गया. कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत अधीक्षण अभियंता नगर विकास सिंघल कार्यालय का घेराव किया. वरिष्ठ व्यापारी नेता शोभित सक्सेना ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक नवीन वर्मा पर रुपये न देने पर फर्जी मुकदमा लिखा दिया.

एसई ने तुरंत एसडीओ कुतुबखाना संजीव गुप्ता व जेई प्रदीप राठौर को तलब किया. आरोपी संविदा कर्मी सादिक को व्यापारियों ने बुलाने को कहा. मौके पर पहुंचे संविदा कर्मी और व्यापारियों में नोकझोक व बहस हुई. आरोपी संविदा कर्मचारी का रवैया देखकर व्यापारियों पर पिटाई का आरोप है.

संविदा कर्मी को किया बर्खास्त

अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी संविदा कर्मी सादिक को तुरंत बर्खास्त कर दिया. एसई ने एसडीओ राम जगत वर्मा और विजय कुमार कनौजिया को मामले की जांच सौंपकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

यह है मामला

व्यापारियों ने बताया कि नवीन वर्मा ने चौपला रोड में अपना मेडिकल स्टोर खोलने के लिए 10 जनवरी 2022 को विद्युत कनेक्शन कराया था. विभाग ने विद्युत कनेक्शन करने के बाद उस पर 82,000 रुपया बकाया दिखा उसका कनेक्शन काट दिया. आरोप है कि संविदा कर्मी सादिक ने 30,000 रुपये में हुए इस मामला निपटाने और न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी.

रुपये न देने पर 26 अप्रैल को उस पर विद्युत चोरी की एफआईआर जेई प्रदीप राठौर ने करा दी. नवीन ने विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी तुरंत दी थी. अधीक्षण अभियंता के आदेश पर 19 मई 2023 को विद्युत कनेक्शन की मीटर सीलिंग काट उसका मीटर 22 मई 2023 को लगाया गया, लेकिन मीटर लगाने के बाद लाइन खंबे से नहीं जोड़ी गई. एसई ने जेई प्रदीप व एसडीओ से उनका पक्ष कार्यालय में व्यापारियों के सामने ही सुना.

व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा

व्यापारी नेता राजकुमार राजपूत, अमरजीत बक्शी, दानिश जमाल, मनोज अरोड़ा, सोनू गुजराल, कन्हैया लाल, कपिल श्रीवास्तव, राजा सेठ, आकाश कुमार आदि ने ज्ञापन सौंपा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel